उत्तराखंड

विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा 18 मई से, 26 दिनों तक चलेगा अभियान

jagadishila rathyatra विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा 18 मई से, 26 दिनों तक चलेगा अभियान

एजेंसी, देहरादून। 26 दिवसीय 20वीं विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा 18 मई से शुरू होगी। शुक्रवार को तैयारियों के संबंध में यात्रा संयोजक मंत्रीप्रसाद नैथानी ने यात्रा से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि पिछली बार की यात्रा में आई सभी परेशानियों को दूर किया गया है। यह यात्रा हमारी संस्कृति और आस्था से जुड़ी है। दून में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि डोली रथयात्रा का शुभारंभ 18 मई को हरकी पैड़ी हरिद्वार में होगा। 18 मई को यात्रा देहरादून पहुंचेगी, यहां यात्रा का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे। हर साल गंगा दशहरे के दिन यात्रा समाप्त होती है।
इसलिए यात्रा की तिथि 26 दिन पहले तय होती है। हर की पैड़ी में डोलियां स्नान करेंगी। इससे पूर्व 17 मई को डोली विशोन पर्वत से श्री सत्य नारायण रायवाला में रात्रि पड़ाव करेगी। नैथानी ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति की कामना, हजार धाम चिह्नीकरण, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृत भाषा का प्रचार, पवित्र धामों से पॉलीथिन और प्लास्टिक पर प्रतिबंध करना है।
प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से होते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 12 जून को गंगा दशहरा पर यात्रा संपन्न होगी, जहां विशोन पर्वत में डोली को स्नान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के सहयोगियों की ओर से भी डोली रथयात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पंकज अग्रवाल, गंगा प्रसाद थपलियाल, मोहन सिंह रावत, ज्ञान सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह रावत, भुवन नौटियाल, प्रेमलता नौटियाल, कल्याण सिंह मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand: उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलेगा दिवाली का बोनस

Rahul

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया वन एवं वन्य जीव हेल्प लाइन 1926 का लोकार्पण

Samar Khan

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में सामने आया महाघोटाला, पीएमओ ने लिया संज्ञान

bharatkhabar