Breaking News देश भारत खबर विशेष

ISRO सेटेलाइट की वजह से साइक्लोन पर नजर रखने में मिली मदद, यूएन ने की सराहना

isro sattelite ISRO सेटेलाइट की वजह से साइक्लोन पर नजर रखने में मिली मदद, यूएन ने की सराहना

एजेंसी, नोएडा। चक्रवाती तूफान फानी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि तूफान की भयावहता और उसकी गति पर नज़र रखने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने 3 सैटेलाईट्स तैनात किए। इसरो द्वारा प्रक्षेपित इन सैटेलाइट्स की सहायता से फानी की गति के प्रति 15 मिनट के डाटा को भी ग्राउंड स्टेशन तक भेजने में सफलता मिलती रही।
फानी की हर हलचल को जानने और फानी से आए मौसमी बदलाव संबंधी भविष्यवाणी किए जाने के कारण कई जिंदगियां बचाई जा सकीं। गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह पू्र्व खगोलशास्त्रीयों द्वारा हिंद महासागर में आए बदलावों का अध्ययन किया गया था।
पांच भारतीय सैटेलाइट्स ने इन पर सतत निगाह बनाए रखी। आईएमडी की जानकारी के अनुसार इनसैट 3 डी, 3 डीआर, स्काट सैट 1, ओशन सैट 2 व मेघा टारपिक्स का उपयोग फानी की इंटेंसिटी लोकेशन व बादलों का रुख देखने के लिये किया गया। फानी का कहर थम जाने के बाद रेल सेवाएं बहाल हो चुकी हैं, भुवनेश्वर एयरपोर्ट को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
यूएन ने भारत के प्रयासों की सराहना की। एनडीआरएफ के दल ने राहत व बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग 1.2 मिलियन लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया।

Related posts

क्या कोवैक्सीन लगवाने वाले कर सकेंगे विदेश की यात्रा?, WHO की सरकार से चर्चा जारी

Saurabh

यहाँ 45 हजार में बिक रहा था रेमडेसीविर इंजेक्शन, तीन की गिरफ्तारी

Aditya Mishra

कपिल ने फिर साधा केजरीवाल पर निशाना, लगाया स्वास्थ्य विभाग में घोटाले का आरोप

Rani Naqvi