देश भारत खबर विशेष

फानी चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी के लिए मोदी करते रहे इंजतार, ममता ने नहीं दिया रिस्पांस

modi mamata banarji फानी चक्रवात से हुए नुकसान की जानकारी के लिए मोदी करते रहे इंजतार, ममता ने नहीं दिया रिस्पांस

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चक्रवात फोनी के संबंध में चर्चा करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की। अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्टाफ ने दो बार मोदी की बातचीत मुख्यमंत्री से फोन पर कराने की कोशिश की।
दोनों बार स्टाफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री की ओर से फोन किया जाएगा। एक अवसर पर उनसे कहा गया कि मुख्यमंत्री यात्रा पर हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब तृणमूल कांग्रेस ने मोदी पर मुख्यमंत्री से चक्रवात के बीच राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं लेने को लेकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने राज्यपाल से हुई बातचीत को लेकर ट्वीट किया था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्भवती महिला को मिला ‘तलाक, तलाक, तलाक’

Pradeep sharma

आईएनएक्स घोटाला: कार्ति की अंतरिम राहत के खिलाफ ईडी ने दायर की याचिका

Vijay Shrer

पहले भी केजरीवाल दे चुके हैं धरना, कड़कती ठंड में सड़क पर सोए थे

mohini kushwaha