Breaking News featured देश

CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, 12वीं की स्थगित और 10वीं की परीक्षाएं रद्द

CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, 12वीं की स्थगित और 10वीं की परीक्षाएं रद्द

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया गया है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBSE Board परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।

एक जून को की जाएगी समीक्षा

केंद्र सरकार के निर्णय के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया है और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब एक जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जा सकता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, इस वर्ष चार मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इन परीक्षाओं को बाद में  आयोजित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा एक जून 2021 को स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जानकारी साझा की जाएगी।

बोर्ड की असेसमेंट पद्धति से तैयार होंगे 10वीं के परिणाम  

वहीं, परीक्षाओं की शुरुआत की सूचना कम से कम 15 दिन पहले दे दी जाएगी। वहीं, चार मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। कक्षा 10 के परिणाम बोर्ड द्वारा विकसित किए जाने वाले एक मूल्‍यांकन मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे।

अंकों से असंतुष्‍ट होने पर छात्र को मिलेगा अवसर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि, अगर कोई भी छात्र इस आधार पर मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे परीक्षा में बैठने का एक मौका दिया जाएगा। परीक्षाएं अनुकूल परिस्थितियों में आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 30 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होने वाले थे। इन परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन किया जाना प्रस्तावित था।

Related posts

‘कोरोना सामान्‍य फ्लू नहीं, महामारी है’… सीएम योगी ने क्‍यों कहा ऐसा?

Shailendra Singh

एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

shipra saxena

पेट्रोल डीजल के दामों फिर हुई बढोतरी,आज 14 पैसे बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव

rituraj