Breaking News featured देश यूपी

एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

bus accident एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

एटा। घर से तैयार होकर गुरुवार की सुबह बच्चे अपने स्कूल के लिए निकले थे लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही उन्हें ऐसे दर्द से गजुरना पड़ेगा शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज रोड पर करीबन 50 से ज्यादा बच्चों से सवार बस ट्रक से भिड़ गई जिसमें 13 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 बच्चें घायल है।

bus accident एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

डीएम ने दिए जांच के आदेश:-

दरअसल ठंड की वजह से डीएम ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था लेकिन आदेश के बावजूद स्कूल प्रशासन ने स्कूल को खोला। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए एटा जिले के जिलाधिकारी ने कहा ठंड के कारण स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था लेकिन फिर भी स्कूल खोले गए जिसके चलते स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। वहीं डीएम, एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। घटना के कई घायलों को प्रशासन द्वारा विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया है।

bus accident1 एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

अखिलेश यादव ने दिए फ्री इलाज के निर्देश:-

मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस घटना पर दुख जताया है और सभी बच्चों का इलाज फ्री में करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

CM Akhileshs photo appeared in the ration card and bag एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

इन बच्चों ने हारी जिंदगी की जंग:-

इस भीषण सड़क हादसे में 15 बच्चों की मौत हो गई जिनके नाम इस प्रकार है…

12 वर्षीय दिवारी लाल पुत्र मुकेश निवासी नगला परसादी
10 वर्षीय दिवारी लाल पुत्र राजवीर निवासी नगला उम्मेद
6 वर्षीय अनुज निवासी पुलंजरा
14 वर्षीय सनी पुत्र जगतपाल निवासी टहला
8 वर्षीय लखेश पुत्र अनिल निवासी गिरधरपुरा
5 वर्षीय विकास पुत्र रामसेवक निवासी टिकैतपुरा
8 वर्षीय ऋषभ पुत्र प्रमोद निवासी नगला विरियन
14 वर्षीय राधे
12 वर्षीय निक्की निवासी रामनगर
8 वर्षीय दीक्षा पुत्री रवीन्द्र सिंह निवासी नगला विरिया
7 वर्षीय हिमांशू पुत्र सुखवेन्द्र
10 वर्षीय आदेश
8 वर्षीय करिश्मा पुत्री शेरसिंह
8 वर्षीय अंशिका पुत्री राजवीर निवासीगण नगला उम्मेद
जसरथपुर

पीएम सहित कई नेताओं ने जताया दुख:-

इस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डीजीपी जावेद अहमद ने शोक प्रकट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुईृ दुर्घटना से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के दर्द को समझता हूं और बच्चों के प्रति शोक प्रकट करता हूं। मैं घायल बच्चों की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

modi 1 1 एटा हादसा : DM आदेश के बावजूद खोला गया स्कूल, होगी सख्त कार्रवाई

Related posts

सरकार का बड़ा फैसला, आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑल आउट शुरू’

mohini kushwaha

इस दंपति के घर में आता है महीने में सिर्फ 4 यूनिट बिजली का बिल

Srishti vishwakarma

‘हर घर नल’ योजना के तहत केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को दी मंजूरी

Neetu Rajbhar