featured देश राज्य

सीबीआई ने मणिपुर में हुए ‘फर्जी मुठभेड़’ मामले में सेना के मेजर विजय सिंह बलहारा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का दर्ज किया मामला

सीबीआई ने मणिपुर में हुए 'फर्जी मुठभेड़' मामले में सेना के मेजर विजय सिंह बलहारा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का दर्ज किया मामला

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर में 2009 में हुए कथित तौर पर मुठभेड़ में एक 12 साल के बच्चे के हत्या को लेकर सेना के मेजर विजय सिंह बलहारा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

CBI सीबीआई ने मणिपुर में हुए 'फर्जी मुठभेड़' मामले में सेना के मेजर विजय सिंह बलहारा और सात अन्य के खिलाफ हत्या का दर्ज किया मामला

 

सीबीआई ने आजाद खान की मौत में आरोपियो के खिलाफ मंगलवार को दाखिल प्राथमिकी में बलहारा को नामित किया है। बलहारा असम राफल्स से जुड़े थे और कथित मुठभेड़ के दौरान वह टीम का नेतृत्व कर रहे थे। सीबीआई ने यह कदम 14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एजेंसी को मामले के रिकॉर्ड का अध्ययन करने, जरूरी प्राथमिकी दर्ज करने और जस्टिस संतोष हेगड़े आयोग द्वारा जमा किए गए रिपोर्ट के आधार पर जांच पूरी करने का निर्देश दिए जाने के बाद उठाया गया है।

 

आजाद खान के पिता वाहिद अली ने जस्टिस हेगड़े आयोग के समक्ष गवाही दी थी कि उनके बेटे की हत्या मणिपुर पुलिस कमांडो के कर्मियों ने 4 मार्च 2009 को घर से ले जाने के बाद एक फर्जी मुठभेड़ में कर दी थी। वाहिद अली मणिपुर के फोउबाकचाओ गांव के निवासी हैं।

 

बलहारा के अलावा, ब्रोसोन थंगा (हवलदार), सुरेश मीतेई (तत्कालीन हवलदार), खांगजापो थोइथांग (चालक) व चार अन्य अज्ञात सुरक्षा कर्मियों को सीबीआई की प्राथमिकी में नामित किया गया है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सभी आरोपी कथित तौर पर खान को मौत से पहले उसके घर से ले गए। कक्षा सात के छात्र आजाद खान का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

ये भी पढें:

महाराष्ट्र : फिर मराठा आंदोलन हुई हिंसक,पुणे-नासिक हाइवे पर 30 से ज्यादा बस-ट्रक फूंके गए
 महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग,आज से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत
मराठा आंदोलन के दौरान 21 साल के छात्र ने की खदुकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-BSC होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, मैं मराठा हूं

By:Ritu Raj

Related posts

आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की याचिका को HC ने किया खारिज, बीजेपी-शिवसेना की अलग-अलग राय

Rani Naqvi

पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में की ‘राजयोग’ की साधना, चालीस हजार ने किया प्रतिभाग

bharatkhabar

रेलवे चलाएगा ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन, ऑक्सीजन की सप्लाई होगी बेहतर

Saurabh