featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मीडिया पैनलिस्ट और महिला इकाई की प्रवक्ता नूरी खान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मंच से उतारने का लगाया आरोप

ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया पैनलिस्ट और महिला इकाई की प्रवक्ता नूरी खान ने कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मंच से उतार देने का आरोप लगाया है, साथ ही इसे महिला और अल्पसंख्यकों का अपमान करार देते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को पत्र भी लिखा है।

sindhiya 1 मीडिया पैनलिस्ट और महिला इकाई की प्रवक्ता नूरी खान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मंच से उतारने का लगाया आरोप

नूरी खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कहीं है। उनका कहना है कि वे 28 जुलाई को उज्जैन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंच पर आकर बैठीं थी, तभी सिंधिया ने उनका नाम लेकर उन्हें मंच से उतरने को कहा।

 

इस मसले पर मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। नूरी खान के मसले को वे देख रही हैं, अभी उस पर कुछ कह नहीं सकतीं। गौरतलब है कि राज्य की सियासत में कांग्रेस गुटों में बंटी हुई दिख रही है। मालवा-निमांड अंचल में नूरी खान को प्रेमचंद्र गुड्डू और दिग्विजय सिंह के गुट से जोड़कर देखा जाता है। लिहाजा, इस मामले को तूल देने के पीछे भी गुटबाजी को ही माना जा रहा है।

ये भी पढें:

मध्य प्रदेश:भोपाल में बच्चा चोर के शक में भीड़ ने तीन लोगों को जमकर पीटा

 मध्य प्रदेश:अस्पताल की बड़ी लापरवाही,अस्पताल ने दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को नहीं मुहैया कराई एंबुलेस

 

By:Ritu Raj

Related posts

MCD Mayor Election 2023: आज दिल्ली नगर निगम के मेयर का होगा चुनाव, पहले 3 बार हो चुकी हैं बैठकें

Rahul

दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में सरकार, शादियों में दी छूट ली वापिस

Hemant Jaiman

अल्मोड़ा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

pratiyush chaubey