Breaking News featured

पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में की ‘राजयोग’ की साधना, चालीस हजार ने किया प्रतिभाग

modi in ranchi yoga day पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में की ‘राजयोग’ की साधना, चालीस हजार ने किया प्रतिभाग

एजेंसी, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के रांची में तकरीबन चालीस हजार लोगों के साथ योग किया। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ योग किया।
मेादी ने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग तक योग को ले जाना चाहिए। शांति और सौहार्द्र योग से जुड़े हैं। विश्वभर में लोगों को अनिवार्य रूप से योग करना चाहिए। योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि योग को लोकप्रिय बनाने के लिये आधारभूत ढांचा मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर रांची में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है, इसके प्रसार के लिये हमें साथ आना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज योग ड्राइंग रूम से बोर्डरूम तक, शहरों के पार्क से लेकर स्पोट्र्स कंपलेक्स तक पहुंच गया है।उन्होंने कहा कि आज के बदलते हुए समय में बीमारी से बचाव के साथ-साथ वेलनेस पर हमारा फोकस होना जरूरी है।

Related posts

मेरठ- सपा नेता पिंटू राणा की 13वीं में शामिल हुए शिवपाल यादव

Breaking News

बर्थडे स्पेशल: प्यार में इतने धोखे खाने के बाद टीना मुनिम ने की थी अनिल अंबानी से शादी

Rani Naqvi

मदालसा संग महाअक्षय का हनीमून, ऐसे करे रहे हैं इंजॉय

mohini kushwaha