featured देश राज्य

 महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग,आज से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत

 महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग,आज से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार की अपील के बाद भी मराठा समाज शांत नहीं हो रहा है। हिंसा करने वाले आंदोलनकारीयों की गिरफ़्तारी के विरोध में आज मुंबई में जेल भरो आंदोलन होने जा रहा है। मराठा समाज का मानना है कि पुलिस ने जानबुजकर बेगुनाह लोगों को हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसलिए अगर उनकी रिहाई नहीं होती या केस वापस नहीं लिए जाते हैं तब तक मराठा समाज जेल भरो आंदोलन करता रहेगा।

maharastra 1  महाराष्ट्र: फिर भड़की मराठा आंदोलन की आग,आज से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत

 

ये भी पढें:महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में हुआ दर्दनाक हादसा,500 फीट गहरी खाई में गिरी बस,30 लोगों के मरने की आशंका

 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद ये घोषणा की थी कि जिन लोगों पर हिंसा के गंभीर मामले दर्ज है उन्हें छोड़कर शांतिपूर्ण तरिके से आंदोलन करनेवाले लोगों को रिहा किया जाएगा और केस भी वापस लिए जाएँगे। इसके बाद भी मराठा समाज मानने के लिये तैयार नहीं है। वहीं समाज की इस तीव्र भावनाओं को देखते हुए मराठा समाज के विधायकों ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है।

 

बता दें कि पहले राज्य भर में एक साथ जेलभरों आंदोलन होना था लेकिन अब बारी बारी से पुरे राज्य में 9 अगस्त तक ये जेलभरों आंदेलन चलेगा जिसके बाद एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी मराठा समाज कर रहा है। इन लोगों की मांग कि इस बार आश्वासन नहीं बल्कि ठोस क़दम सरकार उठाए है। जबतक लिखित रुप में कोई ठोस निर्णय सरकार नहीं देती तब तक महाराष्ट्र में फ़ैली आरक्षण की ये आग शांति नहीं होगी।

ये भी पढें:

महाराष्ट्र : फिर मराठा आंदोलन हुई हिंसक,पुणे-नासिक हाइवे पर 30 से ज्यादा बस-ट्रक फूंके गए
 महाराष्ट्र: मंत्री के बंगले में तैनात एक कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हुई मौत

By:Ritu Raj

Related posts

उत्तर प्रदेश : 3 साल से एक जिले में जमे अफसरों का चुनाव से पहले होगा तबादला

Neetu Rajbhar

वेसाक वैश्विक समारोह में बोले पीएम मोदी, हमारा ग्रह कोरोना के बाद पहले जैसा नहीं रहेगा

pratiyush chaubey

सूबे की महिलाओं को रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन और मुखबिर योजना की सीएम योगी ने दी सौगात

piyush shukla