featured देश राज्य

पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को हाई कोर्ट ने घेरा, जारी किया लुकआउट नोटिस

cbi, ed, issu, look out notice, against, karti chidambaram, congress

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के जारी होने की वजह कार्ति के आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट में पेश न होना है। दरअसल कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसकी वजह से उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

cbi, ed, issu, look out notice, against, karti chidambaram, congress
karti chidambaram cbi

बता दें कि कार्ती चिदंबरम पर आरोप है कि पी. चिदबंरम के कार्यकाल के दौरान फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) ने आईएनएक्स मीडिया के फंड को मंजूरी दी थी। इसमें कार्ती के साथ इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी का नाम भी शामिल था। उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में भी ईडी द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है। आरोप था कि वह वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं। इस कंपनी से जुड़े कई विदेशी निवेशकों से करीब 2100 करोड़ रुपये लिए गए। वहीं, 162 करोड़ रुपये अलग से भी लिए गए। इसके साथ ही कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि लेन देन में कार्ती चिदंबरम की कंपनी मैसर्स एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड सीधे तौर पर शामिल थी। इस कंपनी को इसमें करीब 45 करोड़ रुपए मिले थे।

Related posts

लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह, एअरपोर्ट पर महापौर ने किया स्वागत 

Shailendra Singh

केदारनाथ त्रासदी के 5 साल पूरे होने पर जानें कैसे आयी थी आपदा और क्यों….

mahesh yadav

कांग्रेस-आप में गठबंधन पर आखिरी नतीजा आज निकलने की उम्मीद, बैठकों का दौर जारी

bharatkhabar