featured दुनिया देश

पीएम के एयरपोर्ट न जाने पर उठी कनाडाई पीएम के अपमान की आशंकाएं निराधार

Canadian PM

नई दिल्ली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बीते सोमवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। ट्रूडो के साथ उनकी वाईफ सोफी और तीनों बच्चे भी थे। यहां उन्होंने चरखा चलाया। यहां वे भारतीय लिबास में नजर आए। वे अक्षरधाम मंदिर भी गए। ट्रूडो ने आश्रम की विजिटर्स बुक में लिखा कि ये बहुत सुंदर जगह है, जो शांति, सत्य और सद्भावना को समेटे हुए है। ट्रडो 6 महीने में अहमदाबाद पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे प्रधानमंत्री हैं।

Canadian PM
Canadian PM

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो की इस यात्रा पर वर्ल्ड मीडिया का कहना है कि भारत ने कनाडाई पीएम को नीचा दिखाया है। ट्रूडो को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने जूनियर कृषि मंत्री को भेजा। जबकि इससे पहले पीएम मोदी कई राष्ट्राध्यक्षों को रिसीव करने के लिए प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं।

वहीं कनाडा की कुल आबादी 3.6 करोड़ रु. है। इसमें करीब 14 लाख भारतीय हैं। दोनों देशों में सालाना 43,140 करोड़ रु. का व्यापार होता है। एक साल में कनाडा ने भारत में करीब 96 हजार करोड़ रु. का निवेश किया है। कनाडा मोती, आर्गेनिक केमिकल्स, टेक्सटाइल, बाइक भारत से आयात करता है।

Related posts

लखनऊ में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी एकेडमी, खेल मंत्री ने दी जानकारी

mahesh yadav

ट्रेन के एसी कोच में दिखा मरा हुआ चुहा तो निचे उतरे हाई कोर्ट के जज

Rani Naqvi

जब अचानक पीएम मोदी की तरह बोलने लगे ट्रंप, हर कोई रह गया हैरान

Vijay Shrer