featured देश बिज़नेस

नीरव मोदी ने लिखा पीएमबी मैनेजमेंट को लेटर, बोले-देनदारी का दौर खत्म

nirav modi

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले में हर कोई न कोई एक नया खुलासा होता ही रहता है। इस घोटाले से जुड़ी एक और बात सामने आई हैं। जिसमें बैंकिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े फ्राड में आरोपी घोषित हीरा कारोबारी नारव मोदी ने पीएनबी मेनेजमेंट को एक लेटर लिखा। जिसमें उनका कहना है कि पीएनबी ने इस मामले को उजागर कर रिकवरी के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। बैंक द्वारा की गई जल्दबाजी के कारण मेरा धंधा और कारोबार दोनों चौपट हो गए हैं। नारव का कहना है कि कि बैंक ने जितनी देनदारी बताई है उतनी है नहीं। यह 500 करोड़ से भी कम है।

nirav modi
nirav modi

साथ ही उसने अपने खातों में पड़ी रकम से 2200 कर्मचारियों को सैलरी देने की इजाजत भी मांगी। उधर, सीबीआई ने बीते सोमवार देर शाम पीएनबी के 3 और मैनेजरों को गिरफ्तार किया। 11,356 करोड़ के इस घोटाले में नीरव समेत उनके रिश्तेदार और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी भी आरोपी हैं। इन लोगों पर पीएनबी के अफसरों से मिलिभगत कर फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में कई हजार करोड़ की रकम ट्रांसफर करने का आरोप है।

बता दें कि नीरव ने ये लेटर पीएनबी को 15-16 फरवरी को लिखा था जबकि पीएनबी ने 14 फरवरी को मामले को उजागर किया था। नीरव ने लेटर में लिखा कि पीएनबी ने आकंड़ो की जानकारी गलत दी है जिसकी वजह से मीडिया की नजरें इस मामले पर टिक गई और छापेमारी और तलाशी शुरू हो गई जिसका नतीजा ये निकला कि फायर स्टार इंटरनेशनल और फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल को कारोबार रोकना पड़ा। जिसकी वजह से बैंक को देनदारी चिकाने की क्षमता खतरे में पड़ गई।

वहीं नीरव मोदी का कहना है कि पीएनबी के कदम से मेरा ब्रांड और कारोबार तबह हो गया है। लेकिन शिकायत के बावजूद मैंने उनको ऑफर दिया। जो उन्होंने नहीं माना और इस लिए अब देनदारी वसूलने का का दौर खत्म हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरे भाई और मेरी पत्नी के नाम को गलत जोड़ा गया है। जबकि मेरी तीन फर्म्स और दूसरे ऑपरेशंस से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

ताजी खबरों के मुताबिक पीएनबी के तीन और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। बीतो सोमवार को भी जांच एजेंसियों ने नीरव के वर्ली में समुद्र महल स्थित अपार्टमेंट और सीबीआई ने लोअर परेल स्थित दफ्तर में छापे मारे। वही खुलासा हुआ है कि नारव की टीम के पास भी पीएनबी के पासवर्ड मौजूद हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए पीएनबी के 10 सस्पेंड कर्मचारियों से 8 घंटे पूछताछ कि गई। जिसके चलते 200 शेल कंपनियां जांच के दायरे में आ गई हैं। बता दें कि इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के जानकारी दी थी। घोटाले को पीएनबी की मुंबई की ब्रेडी हाउस ब्रांच में अंजाम दिया गया। शुरुआत 2011 से हुई। 7 साल में हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई।

rani नीरव मोदी ने लिखा पीएमबी मैनेजमेंट को लेटर, बोले-देनदारी का दौर खत्म रानी नक़वी

Related posts

सलमान खान से शादी करने के लिए घर से भागी ये लड़की, पहुंची मुंबई

mohini kushwaha

श्रीलंका में हिंसा, हालात हुए बदतर, राष्ट्रपति आवास तक पहुंचे प्रदर्शनकारी, प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटबाया

Rahul

थाने में महिला कांस्टबेल से ड्यूटी की जगह बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा एसओ

sushil kumar