featured देश राज्य

ट्रेन के एसी कोच में दिखा मरा हुआ चुहा तो निचे उतरे हाई कोर्ट के जज

Konark Express

भुवनेश्वर। अक्सर ट्रेनों में खाने को लेकर शिकायते आती रहती हैं। कभी खाने में कोकरोच निकलता है तो कभी छिपकली। तो कभी खाना खराब होता है जिसे यात्री खाते तक नहीं। लेकिन ट्रेन को लेकर जो मामला इस बार सामने आया है वो तो कुछ अलग ही है। दरअसल कोणार्क एक्सप्रेस में एक मरे हुए चूहे की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक मामला बीते शुक्रवार का है जब ओडिशा हाई कोर्ट के एक जज को कोणार्क एक्सप्रेस से मजबूरन उतरना पड़ा। कारण था ट्रेन में मरा हुआ एक चूहा।

Konark Express
Konark Express

बता दें कि जिस कोच में जज साहब बैठे थे उसमें लगातार बदबू आ रही थी। एसी कोच होने के कारण बदबू कुछ ज्यादा ही थी। कुछ देर सहन करने के बाद आखिरकार जज साहब ट्रेन से उतरने को मजबूर हो गए और ट्रेन से निचे उतर गए। जस्टिस विश्वनाथ राय को भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम जाना था, लेकिन भुवनेश्वर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में खराब हालत को देखते हुए विरोधस्वरूप उन्होंने बीच में ही बरहमपुर स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म कर दी।

Related posts

IND vs NZ 3rd T20: जानिए कब, कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 मैच

Rahul

बागी अखिलेश पर मुलायम के तेवर हुए सख्त

piyush shukla

जेट एयरवेज की बढ़ी मुश्किलें, यात्री ने मांगा 30 लाख का मुआवजा

mohini kushwaha