featured

अरुणाचल में चीन सैनिकों ने लगाया कैम्प,लद्दाख भारतीय हवाई सीमा पर घुसे चीनी हेलिकॉप्टर

अरुणाचल में चीन सैनिकों ने लगाया कैम्प,लद्दाख भारतीय हवाई सीमा पर घुसे चीनी हेलिकॉप्टर

अरुणाचल में चीन सैनिकों ने लगाया कैम्प लद्दाख भारतीय हवाई सीमा पर घुसे चीनी हेलिकॉप्टर। डोकलाम विवाद के बाद अब चीन ने फिर भारतीय सीमाओं में घुसने की नापाक हरकत की है। चीनी सैनिकों द्वारा दोहरा हमला किया गया है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन ने हेलिकॉप्टर से भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश में चीन के सुरक्षाबलों को भारत की सीमा के अंदर घुसने की खबर है।

 

अरुणाचल में चीन सैनिकों ने लगाया कैम्प,लद्दाख भारतीय हवाई सीमा पर घुसे चीनी हेलिकॉप्टर
अरुणाचल में चीन सैनिकों ने लगाया कैम्प,लद्दाख भारतीय हवाई सीमा पर घुसे चीनी हेलिकॉप्टर

इसे भी पढ़ेःडोकलाम विवाद: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्र की सुरक्षा खतरे में

गौरतलब है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में देखे गए है। रिपोर्ट के अनुसार ये दोनों हेलिकॉप्टर बीते 27 अगस्त को सुबह लगभग 9 बजे लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन पोस्ट के पास देखे गए। आइटीबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों चीनी हेलीकॉप्टर एमआई-17 की तरह देखे गए। चीनी हेलिकॉप्टर लगभग 5 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में रहे।

मालूम हो कि लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन पोस्ट ट्रिग हाईट और डेपसांग इलाके में पड़ते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लद्दाख के ट्रिग हाईट और डेपसांग का ये इलाका भारत के लिए रणनीतिक तौर पर काफी महत्व रखता है। इसी कारण चीन यहां कब्जा करने की फिराक में रहता है।और बार-बार घुसपैठ के प्रयास करता है। इसी इलाके में भारत का महत्वपूर्ण दौलत बेग ओल्डी एयरफील्ड भी आता है। जिस पर चीन घुसपैठ द्वारा नजर रखने की हिमाकत करता रहता है।लद्दाख में हवाई सीमा का उल्लंघन करने वाले चीनी सैनिकों ने जमीनी बॉर्डर को भी पार कर लिया।जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश की दिवांग घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने चीनी सुरक्षाबलों के प्रवेश करने की जानकारी दी। हलांकि यह घटना कुछ दिन पहले की है।

महेश कुमार यादव

Related posts

केशव मौर्य ने दी चन्द्रशेखर को चेतावनी, जेल से बाहर आ सकता है तो वह दोबारा भी जेल जा सकता है

mahesh yadav

मुलायम सिंह के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर, इस सदस्य पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप!

Shailendra Singh

Himachal By Election 2024: बीजेपी ने कांग्रेस के बागी विधायकों को बनाया उम्मीदवार, देखें लिस्ट

Rahul