featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, दो हथियार लूट

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, दो हथियार लूट

नई दिल्ली:मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में आतंकियों ने रविवार की देर रात एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर हमला कर दो हथियार लूट लिए। एसएसपी तेजिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया है।

 

aatank जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, दो हथियार लूट

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ
उत्तराखंडः15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने किया उत्तराखंड का दौरा

 

गोपालपोरा की नूरानी कॉलोनी में सेवानिवृत्त एसपी गुलाम अहमद शेख के घर आतंकी घुस गए। उन्होंने सुरक्षा में तैनात गार्डों को काबू में कर उनके दो कारबाइन व चार मैगजीन लूट लिए। इसके बाद वे भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी बीच हथियार लूट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

 

बता दें कि, हथियार लूट की यह पहली घटना नहीं है इससे पहले पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाकर्मी से सरकारी हथियार की लूट हुई थी। पूर्व मंत्री व विधायक अब्दुल हक खान के कुपवाड़ा जिले में दौरे के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षाकर्मी पर हमला कर आतंकियों ने हथियार लूट लिए थे। सीमांत जिले में लूट की इस पहली घटना से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थी। उस वक्त हथियार लूट की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः किशोर उपाध्याय ने बोला इन्वेस्टर समिट और सानंद की मौत पर सरकार पर हमला
उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण

 

By: Ritu Raj

Related posts

10 लाख पोलिंग स्टेशन से 90 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयाेग: चुनाव आयोग

bharatkhabar

1 जून से गूगल की ये सेवा हो रही है खत्म, डिलीट हो सकती हैं आपकी तस्वीरें

Rahul

अपनी गलती से प्यार को खो देते हैं इर राशियों के लोग, कहीं आप भी तो नहीं….

mohini kushwaha