यूपी

बसपा विधायक हाजी अलीम ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन

hazi ali बसपा विधायक हाजी अलीम ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन

बुलंदशहर। बहुजन समाज पार्टी के सदर सीट से विधायक हाजी अलीम के खिलाफ नगर कोतवाली में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष की तहरीर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है की बुलंदशहर ज़िला मुख्यालय पर कुछ दिन पूर्व आयोजित हुए बहुजन समाज पार्टी के सम्मेल्लन में स्थानीय सदर सीट से विधायक हाजी अलीम प्रधान मंत्री पर जमकर भड़के थे। विधायक अलीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाकू तक कह डाला था।

hazi ali बसपा विधायक हाजी अलीम ने किया आचार सहिंता का उल्लंघन

उन्होंने तर्क भी दिया की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कह चुके है की यह सामूहिक लूट है। विधायक को रोकने के लिए कई बार मंच से बताया गया की कार्यक्रम की की रेकार्डिंग हो रही है। लेकिन उन्होंने कहा उन पर इसका असर नहीं पड़ता। उन्होंने नोट बंदी को भाजपा की डकैती और प्रधानमंत्री को डाकू बताया। बसपा विधायक अलीम यह कहने से भी नहीं चूके की उन पर यदि एफआईआर दर्ज होती है तो भी उन्हें डर नहीं है। इस बयान पर आपत्ति जताते हुए भाजपा की महिला पदाधिकारी ने ज़िला प्रशासन को मुकदमा दर्ज करने की शिकायत भेजी थी जिस पर जांच के बाद मुकदमा दिया गया।

शाकिर अली, संवाददाता

 

 

Related posts

कुछ सड़कों को छोड़कर सभी सड़कों पर नजर आता है गड्ढा-गोबर- अखिलेश यादव

Pradeep sharma

नीली बत्ती लगाकर खुद को बताते थे असिस्टेंट कमिश्नर, लखनऊ पुलिस ने दबोचा

Shailendra Singh

राहुल – यूपी में 15 लोगों की नहीं बल्कि हर जाति की सरकार होगी

shipra saxena