Breaking News featured देश यूपी

राहुल – यूपी में 15 लोगों की नहीं बल्कि हर जाति की सरकार होगी

Rahul Gandhis road show started in Meerut people gave warm welcome राहुल - यूपी में 15 लोगों की नहीं बल्कि हर जाति की सरकार होगी

मेरठ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधआनसभा को लेकर 6 सितंबर को देवरिया टू दिल्ली किसान यात्रा की शुरुआत की थी जिसमें वो उत्तर प्रदेश के कई जगहों से होते हुए गुरुवार को अपने अंतिम पड़ाव मेरठ पहुंच गए है। उनके साथ शीला दीक्षित, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी भी मेरठ आ गए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सर्किट हाउस ने रोड शो की शुरुआत कर दी है।

rahul-gandhis-road-show-started-in-meerut-people-gave-warm-welcome

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी हैलीकॉप्टर के द्वारा मेरठ के पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं और कुछ देर तक अपने पदाधिकारिओं के साथ बातचीत भी की। गौरतलब है कि राहुल के लिए यूपी का ये तीसरा विधानसभा चुनाव है। इससे पहले वह 2007 और 2012 के चुनाव में प्रचार कर चुके है लेकिन इस बार चुनाव प्रचार पिछले चुनावों से काफी अलग है। राहुल ने ठीक वही रणनीति अपनाई है, जो सोनिया गांधी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में अपनाई थी। सोनिया ने तत्कालीन वाजपेयी सरकार के खिलाफ पश्चिमी यूपी में किसान यात्रा कर किसान विरोधी नीतियों को उजागर किया था। जिसके बाद उनकी सरकार बन गई थी।

अपडेट:-

  • मोदीनगर में राहुल गाँधी की किसान यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
  • राहुल गाँधी ने मोदीनगर में शहीद मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
  • देवरिया से दिल्ली किसान यात्रा में राहुल गांधी के साथ इस मुहिम में राज बब्बर व शीला दीक्षित भी हुई शामिल
  • राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने कहा था 56 इंच की छाती है, भ्रष्टाचार से लड़ूंगा लेकिन हिंदुस्तान के चोरों का काला धन सफेद कराने के लिए फेयर & लवली स्कीम ले आये
  • उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की सरकार नहीं होगी। यहाँ किसान, मज़दूर, छोटे दुकानदार, हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी- राहुल गाँधी
  •  राहुल ने कहा, किसान, मज़दूर और छोटे दुकानदार के जेब में पैसा नहीं आया, 15 उद्योगपतियों के जेब में पैसा आया। केवल मोदी जी और उनके दोस्त मस्त हैं।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्यार व समर्थन देने के लिए उमड़ा जन सैलाब
  • आज मेरठ में हुई रोड शो की शुरुवात

Related posts

पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने वाला देश: US

Pradeep sharma

जब डॉक्टर बोले कैश लाने पर ही होगा मरीज का इलाज

Rani Naqvi

जेवर में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, पहले चरण में तैयार होंगे सिर्फ दो रनवे

Aman Sharma