featured Breaking News देश यूपी राज्य

कुछ सड़कों को छोड़कर सभी सड़कों पर नजर आता है गड्ढा-गोबर- अखिलेश यादव

bjp mlc beaks, politics corruption, up, yogi, purv cm

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में रामकोल में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सूबे के पूर्व मुखिय अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त गाय-गड्ढा को बड़ा मुद्दा बनाया गया था। लेकिन इतने दिनों के बाद भी इस पर अमन नहीं किया गया और गाय सड़कों पर घूम रही हैं और सड़कें गड्ढों की मार झेल रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव से होते हुए अब शहरों में गाय पहुंच गई हैं और गाय के साथ उनका गोबर भी पहुंच गया है।

bjp mlc beaks, politics corruption, up, yogi, purv cm
akhilesh yadav attack on yogi government

अखिलेश का कहना है कि उनकी पार्टी इसके लिए कोई आंदोलन नहीं करेगी। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही सड़कों पर घूम रहे जानवरों का निपटारा करें नहीं तो जिलाधिकारी से वक्त मांगकर समाजवादी पार्टी उन्हें जानवर सौंप आएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री जी रहते हैं लेकिन वहां पर भी भारी मात्रा में गया घूम रही हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के वक्त गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था लेकिन इतने वक्त के बाद भी सूबे की सड़कों पर गड्ढे खत्म नहीं हुए हैं।

गाय को आधार बनाकर उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में चंद सड़कें छोड़ कर सभी सड़कों पर गोबर ही दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 जून की समयसीमा तय की थी। यहां तक की चुनाव के वक्त गौहत्या के मुद्दे को भी लगातार आधार बनाया गया था। लेकिन अभी तक सूबे की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई हैं। वही गाय तथा गड्ढों वाली सड़क को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

Related posts

ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल

Rahul

Hathras Gangrape प्रकरण पर उमा भारती ने व्यक्त की संवेदना, हाथरस जाने की इच्छा

Aditya Gupta

मीरा कुमार हैं कोविंद से बेहतर, उम्मीद थी आडवानी या जोशी को NDA बनाएगी प्रत्याशी: पवार

piyush shukla