featured यूपी

ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल

Screenshot 865 ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल

shivnandan 1 ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल शिवनंदन सिंह, संवाददाता

आज ललित कुमार ने कांग्रेस से बीजेपी की सदस्यता ली। इसके अलावा आगरा से राजेश कुमार, मनोज राय, जनपद गाजीपुर से, पीएस राज त्रिपाठी, जगत सिंह दोसा मेरठ, लोकदल वरिष्ठ नेता, रविन्द्र वैसिला, जिला उपाध्यक्ष युवा टीम, अमित वैसिला, 67 ग्राम पंचायतों के तहसील अध्यक्ष, कुलदीप आर्य, लोकदल, सलेक चन्द्र कसाना, गुर्जर बरादरी से है और हापुड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्दलीय रहे।

Screenshot 862 ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल

अपने तमाम समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली। रणविजय सिंह, सलेमपुर से बीएसपी के प्रत्याशी रहे है। आपको बता दें कि राजेश कुमार कनौजिया धोबी समाज के अध्यक्ष रहे है। इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी, मोहन्दाबाद से आते है।

Screenshot 865 ललित कुमार ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की ली सदस्यता, कई ओर लोग भी शामिल

बिहार में पीसीएस अधिकारी रहे मनोज कुमार रॉय इनके पार्टी में आने से बीजेपी और मजबूत होगी। निश्चित तौर पर जो लोग आज बीजेपी की सदयस्ता लिए है। इन सभी को मैं बधाई देता हूँ। और पार्टी में स्वागत करता हूँ।

यह भी पढ़े

अल्मोड़ा: भगवान के दर्शन कर की नए साल की शुरूआत, मंदिरों के बाहर लगी भक्तों की लंबी लाइनें

 

Related posts

छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग में हुए हजार करोड़ के घोटाले में CBI ने 6 IAS समेत 12 अफसरों के खिलाफ की FIR दर्ज 

Rani Naqvi

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले CM, कल होगा शपथग्रहण

Rahul

चरखारी के एक गांव ने बनाया रिकार्ड, 1 बजे तक किया 80% मतदान

shipra saxena