featured यूपी

मंत्रिमंडल विस्तार पर मायावती का वार, कहा- गलत नीतियां नहीं छुपा सकती सरकार

BSP सुप्रीमों मायावती ने की प्रेस कांफ्रेस, कहा दलित वर्ग के लोगों पर दिल से नाज है, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊः केंद्र सरकार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर निशाना साधते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, सरकार द्वारा किया गया फेरबदल उनकी गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता है। मायावती ने कहा कि जनता बदलाव की राह देख रही है। इस तरह से सरकार जनता का ध्यान नहीं बंटा सकती।

केंद्र में हुए लंबे-चौड़े फेरबदल पर सरकार को घेरते हुए मायावती ने लिखा- केंद्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चोड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की रही गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों आदि पर पर्दा नहीं डाल सकते तथा न ही उस पर से लोगों का ध्यान बाँट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है’।

हर मोर्चे पर विफल यूपी सरकार

इतना ही नहीं, मायावती ने ट्वीट करते हुए यूपी की योगी सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने लिखा- यूपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि हवा हवाई वादों से जनता दुखी है।

मायावती ने लिखा- ‘यूपी की भाजपा सरकार भी यहां जनहित व जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांश विफल ही रही है और कोरोना प्रकोप में तो इनकी नीति व कार्यशैली तथा इनके अन्य हवा-हवाई वादों व घोषणाओं आदि से यहां की समस्त जनता काफी दुःखी है’।

Related posts

एंकर ने लगाई छत से छलांग, सुसाइड नोट में लिखा मेरा दिमाग ही बना दुश्मन

lucknow bureua

भाजपा की रणनीति से बदल सकता है पंचायत चुनाव का हाल, जानिए क्या है पूरी तैयारी

Aditya Mishra

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, जारी हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

Aditya Mishra