featured देश

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, निकाली जाएगी जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा, जानें शर्ते

jaganath yatra 1 सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, निकाली जाएगी जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा, जानें शर्ते

कोरोना की वजह से इस साल भी कई यात्राएं रद्द की गई, जिससे श्रद्धालुओं को निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि ये खबर श्रद्धालुओं को राहत देगी क्योकी जगन्नाथ रथ यात्रा अपने समय पर यानी की 12 जुलाई को निकाली जाएगी।

रथ यात्रा को निकालने का आदेश जारी

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जगन्नाथ रथ यात्रा को निकालने का आदेश जारी किया। जिसके अनुसार रथ यात्रा केवल पुरी में ही निकाली जायेगी। जिसके लिए एक सीमित दायरा तय किया जाएगा। दरअसल SC ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए और राज्य सरकार के फैसले को सही बताते हुए पूरे ओडिशा में रथ यात्रा को निकालने पर पाबंदी लगाई है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पूरे राज्य में रथ यात्रा निकालने वाली याचिका को खारिज किया। जिसमें सासांग, बारीपदा और ओडिशा के अन्य शहरों में रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी गई थी।

ओडिशा सरकार ने नहीं दी थी अनुमति

याद हो कि ओडिशा सरकार ने कुछ दिनों पहले कोरोना की स्थिति को देखते हुए केवल पुरी जिले में ही जगन्नाथ रथ यात्रा की अनुमति दी थी। बाकी अन्य सभी जगन्नाथ मंदिरों के परिसर में अनुष्ठान की अनुमति थी। लेकिन लोगों ने इसके विरोध में याचिका दायर कर बारीपदा, सासांग और ओडिशा के अन्य शहरों में रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी।

Related posts

Aaj Ka Panchang: जानें 08 अगस्त 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta

सलमान खान के पिता सलीम खान को मोहन भागवत ने दिया मनोरंजन जगत का यह पुरस्कार

bharatkhabar

लखनऊ: बिजली कर्मचारी निजीकरण के लिए पूरे देश में करेंगे विरोध प्रदर्शन

Shailendra Singh