featured यूपी

बरेलीः केंद्र सरकार पर बरसें सतीश मिश्रा, कहा- कृषि कानून से किसान हो जायेगा बेघर

बरेलीः केंद्र सरकार पर बरसें सतीश मिश्रा, कहा- कृषि कानून से किसान हो जायेगा बेघर

बरेलीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी सियासी गोटियां चलनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने अयोध्या ने ब्राह्मण सम्मेलन का आगाज कर दिया है। बुधवार को इस सम्मेलन के दूसरे चरण का आयोजन बरेली में हुआ।

प्रेस वार्ता में बसपा के राष्ट्रीय सचिव सतीश मिश्रा ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के हक में नहीं है। उधोगपतियों ने पूरे देश को खरीद लिया। ओएनजीसी, बैंक, हवाई अड्डे, बिजली, LIC सबकुछ बेंच दिया। जिस चीज के लिए अग्रेजों को भगाया था, आज वही हालात हो गए हैं।

उन्होंने कि इन कानून के आने के बाद किसान बेघर हो जाएगा। जब सबका निजीकरण कर दोगे तो सरकारी नौकरियां खत्म हो जाएंगी, तो नौजवान कहां जायेगा। नौजवान के पास नौकरी नहीं है, आपने 2 करोड़ नौकरी देने की जगह हर साल 2 करोड़ नौकरी लेने का काम किया। आपने लोगों को बेघर कर दिया।

Related posts

कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना का हुआ शुभारम्भ

piyush shukla

कलकत्ता में डॉक्टरों का इस्तीफा, मरीज झेल रहे बदहाली, ममता सरकार टेंशन में

bharatkhabar

नौकरी का झांसा देकर 11 लोगों से ठगे 50-50 हजार

Rahul srivastava