featured देश

प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा-पटेल को दी श्रद्धांजलि

Patel प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा-पटेल को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि।”

इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था। उन्होंने पंजाब में आतंकवाद के सफाए के लिए अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार का निर्देश दिया था, जिसके कुछ महीनों बाद 31 अक्टूबर, 1984 को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

अपने पिता दिवंगत पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी सबसे लंबे कार्यकाल तक प्रधानमंत्री रहीं। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर 14 जनवरी, 1980 से अपने निधन तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं।

पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति उनके योगदान को याद किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। हम भारत के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं।”

मोदी ने एक तस्वीर साझा करते हुए अन्य ट्वीट में कहा, “महान सरदार पटेल को पुष्पांजलि।”

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के एक छोटे से गांव नडियाड में हुआ था। उन्हें देश के लिए उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए 1991 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान (मरणोपरांत) भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। पटेल को भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है।

Related posts

यूपी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में जमकर हिंसा, BJP ने कर दिया ये दावा

Shailendra Singh

इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को राहत, बढ़ाई गई अंतिम तारीख

pratiyush chaubey

भारत सरकार की अगुवाई में केंद्रीय भंडार 20 रूपये किलों में उपलब्ध करा रहा प्याज

Rani Naqvi