featured देश

ब्रैंडेड कपड़े हो सकते हैं मंहगे, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में किया10 फीसदी का इजाफा

ब्रैंडेड कपड़े हो सकते हैं मंहगे, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में किया10 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली: सरकार ने कई टेक्‍सटाइल प्रोडक्‍टों पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दी है जिससे भारत में इनका आयात महंगा हो सकता है। सरकार ने घरेलू टेक्‍सटाइल कारोबार को बांग्‍लादेश, वियतनाम और चीनी कपड़ों से मिल रही चुनौती से मुकाबला करने के लिए बड़ी राहत दी है।

branded ब्रैंडेड कपड़े हो सकते हैं मंहगे, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में किया10 फीसदी का इजाफा

मंगलवार को सरकार ने विदेश से आयात होने वाले 45 टेक्‍सटाइल प्रोडक्‍ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार ने सभी प्रोडक्‍ट पर 10 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी को बढा कर 20 फीसदी कर दी है। इस संबंध में वित्‍त मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

बता दें कि टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री को भारत की अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ कहा जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा असंगठित उद्योग है जहां सर्वाधिक लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन पिछले एक दशक से विदेश से आ रहे सस्‍ते कपड़ों के चलते इस उद्योग को भारी नुकसान झेलना पर रहा था। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारतीय बाजार बांग्‍लादेश, वियतनाम, चीन जैसे देशों से आयातित सस्‍ते कपड़ों से भरे पड़े हैं।

वहीं यूरोप और अमेरिका से आने वाले महंगे कपड़े भी भारतीय उद्योग को चोट पहुंचा रहे हैं उससे भी उद्योग को काफी परेशानी झेलनी पर रही है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने आज इन विदेश आयातित कपड़ों पर भारी टैक्‍स लाद दिया है। इससे महंगे विदेशी ब्रांड जैसे एडिडास, एचएंडएम, डीज़ल, अरमानी, डीएंडजी, लेकॉस्‍टे जैसे ब्रांड के कपड़े महंगे हो जाएंगे लेकिन यदि ये कंपनियां भारत में ही कपड़े मैन्‍युफैक्‍चर करती हैं तो इनकी कीमतों पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

 

ऋतु राज

Related posts

अबु दुजाना के मारे जाने के बाद घाटी में ढहा आतंक का एक और किला

piyush shukla

मुंबई: भायखला में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाडियां मौके पर पहुंची

Rahul

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का कहर जारी, 24 घंटे में भर्ती हुए नौ और मरीज

Shailendra Singh