featured यूपी

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का कहर जारी, 24 घंटे में भर्ती हुए नौ और मरीज

लखनऊ में ब्‍लैक फंगस का कहर जारी, 24 घंटे में भर्ती हुए नौ और मरीज

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण तो कम हो रहा है, लेकिन ब्‍लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में बीते 24 घंटे में 493 नए मरीज मिले, जबकि 29 संक्रमितों की मौत हुई।

वहीं, बीते 24 घंटे में Mucormycosis यानी ब्‍लैक फंगस (Black Fungus) के नौ मरीज भर्ती हुए हैं। राजधानी स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अब तक ब्‍लैक फंसग के 50 मरीज भर्ती हुए हैं।

ब्‍लैक फंगस से चार की मौत

केजीएमयू में पिछले 24 घंटों में ब्‍लैक फंगस के नौ रोगी भर्ती हुए हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे में किसी मरीज की जान नहीं गई है। ब्‍लैक फंगस के छह मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है। वहीं, चार रोगियों की मौत हुई है, एक मरीज का सफलतापूर्ण इलाज करके उसे डिस्‍चार्ज किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 7336 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 19669 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 282 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ में कोरोना से 29 की मौत

वहीं, आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ में 493 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 1400 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए हैं। हालांकि, इस खतरनाक वायरस से राजधानी में 29 लोगों की जान चली गई।

Related posts

बीएसपी छोड़ अब मौर्य थामेंगे कांग्रेस का हाथ!

kumari ashu

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 11.19 फीसदी हुई वोटिंग

Rahul

Almora: कांग्रेस पार्टी की तिरंगा यात्रा पहुंची अल्मोड़ा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन महरा रहे मौजूद

Nitin Gupta