Breaking News featured यूपी

UP में एमफिल खत्‍म, जल्द घोषित होगी बोर्ड परीक्षा की तारीख- डिप्टी सीएम

default UP में एमफिल खत्‍म, जल्द घोषित होगी बोर्ड परीक्षा की तारीख- डिप्टी सीएम

लखनऊ। बीते चार सालों में यूपी सरकार प्रदेश में हायर एजुकेशन को आगे ले जाने का दावा कर रही है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुद्धवार को सरकार के चार की उपलब्धियां गिनाई।

दिनेश शर्मा ने सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि हमने उच्च शिक्षा में शैक्षिक सत्र को नियमित किया है। साथ ही परीक्षाओं को नकल विहीन शुरू किया और ऑनलाइन पढ़ाई पर भी जोर दिया है। हमने 30 निजी क्षेत्र के यूनिवर्सिटी को आशय पत्र दिया है।

 

उन्‍होंने कहा, ”आजमगढ़ विवि की स्थापना के लिए भूमि की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हमने विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा दिया है। नए पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कर दिया है। विश्वविद्यालय की मान्यता के लिए ऑनलाइन noc देने की भी व्यवस्था भी सरकार ने की है। कोरोना काल में हमने विद्या दान माह की शुरुआत की है। सरकार ने 70 हज़ार से अधिक ई कंटेंट ऑनलाइन अपलोड किया है।”

 

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए 16 सदस्यीय टास्क फोर्स हमने गठित किया है। व्यावसायिक शिक्षा पर भी हमने फोकस किया है। 2020 में जिलों में पुस्तकालय के साथ टेबलेट उपलब्ध कराए। मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए 15 लाख और माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए 5 लाख रुपये निर्धारित किया है। एमफिल हम 2020 के बाद नहीं पढ़ाने जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति लागू हो इसके लिए विभिन्न प्रकोष्ठ जारी किया है। उन्‍होंने कहा क‍ि उच्च शिक्षा का हमारा उद्देश्य है कि आधुनिक शिक्षा का समावेश हो सके।

Related posts

गर्भनिरोधक गोलियां और नसबंदी के बाद भी बार-बार प्रग्नेंट होती है ये महिला, हो चुकी है परेशान

Rani Naqvi

अब आयुष चिकित्सालय में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज

Aditya Mishra

मोदी कुर्ते के बाद छाया मोदी गमछे का फैशन-बना स्टाइल आइकन

mohini kushwaha