Breaking News featured देश यूपी

बाहुबली अतीक के भाई के अवैध निर्माण पर चला सरकारी बुलडोजर

130215f7 e085 486b 95ff 41a2a3e2002c बाहुबली अतीक के भाई के अवैध निर्माण पर चला सरकारी बुलडोजर

प्रयागराज। योगी सरकार और प्रशासन इन दिनों किसी भी बाहुबली को बकसने के मूड में नहीं है। आए दिन प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों व निर्माण पर जमकर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच आज प्रयागराज में आज भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के चचेरे भाई और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य राशिद उर्फ नीलू के दो मंज़िला आलीशान मकान को सरकारी बुलडोजरों के जरिए जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन की यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। परेशन माफिया के तहत प्रयागराज में ध्वस्तीकरण की यह 45वीं कार्रवाई की गई है। इन दिनों सरकार का पीला पंजा ध्वस्तीकरण में खूब चल रहा है।

राशिद के मकान को जमींदोज कर दिया-

बता दें कि राशिद उर्फ नीलू का मकान शहर के चकिया इलाके में अतीक अहमद के घर से बमुश्किल डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर था। करीब तीन सौ वर्गगज में बनाए गए दो मंजिला मकान की अनुमानित कीमत तकरीबन तीन करोड़ रुपये थी। विकास प्राधिकरण के जोनल अफसर आलोक पांडेय के मुताबिक़ राशिद ने इसके निर्माण के लिए न तो प्राधिकरण से मंजूरी ली थी और न ही इसका नक्शा पास कराया था। इसी वजह से इसे अवैध निर्माण घोषित कर इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गए। जिसके चलते आज विकास प्राधिकरण नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही कई दूसरे विभागों द्वारा साझा तौर पर चलाए गए अभियान में राशिद के मकान को जमींदोज कर दिया।

Related posts

शिवपाल और गायत्री की ‘सपा एंड कंपनी’ में फिर से वापसी

shipra saxena

मूक बधिर गीता सुषमा के ठोस इरादों की वजह से लौटी थी भारत, बोली मेरा अभिभावक खो गया

bharatkhabar

एलओसी पर फिर फायरिंग, सेना ने संदिग्ध को किया गिरफ्तार

bharatkhabar