featured यूपी राज्य

बीजेपी की ट्रैक्टर रैली, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने की रैली की शुरूआत

raili 7176696 835x547 m बीजेपी की ट्रैक्टर रैली, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने की रैली की शुरूआत

पीएम मोदी ने हाल ही में तीनों कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा की है और किसानों से धरना खत्म करने का आग्रह किया है। कृषि कानून वापस लिये जाने के बाद जहां विपक्ष को सरकार को घेरने का एक मौका मिल गया है। वहीं बीजेपी भी अब डैमेज कन्ट्रोल में लग गयी है और इसी को लेकर आज बीजेपी किसान मोर्चा की तरफ से गाजीपुर में ट्रैक्टर जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसकी शुरुआत डिम्पल यादव को हराकर चुनाव जीतने वाले कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने की। सुब्रत पाठक ने खुद ट्रैक्टर चलकर जागरूकता रैली की शुरुआत लंका मैदान से की।

वहीं ट्रैक्टर रैली लंका मैदान से शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई बीजेपी कार्यालय तक गयी। बीजेपी सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की हम ऐसी जगरूकता रैली की तरफ से बीजेपी किसानों को सरकार की उपलब्धियां बतायेगी। बिल वापस लिये जाने पर बोलते हुए सांसद ने कहा की जैसा कि मोदी जी कहा था कि हमारी तपस्या अधूरी रह गयी। क्योंकि ये बिल किसानों की समृद्धि के लिये लाया गया था पर हम किसानों को ये नहीं समझा सके और किसी को देश को तोड़ने का मौका न मिले इसलिए कानून को वापस लिया गया।

बता दें कि आंदोलन में कुछ गलत लोग घुस गये थे और ये प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता है कि कानून को वापस लिया गया। जहां तक जीत की बात है ये किसी की जीत नहीं है।किसानों के हित के लिये सरकार प्रतिबद्ध है और किसानों के हित मे कोई भी कदम सरकार उठायेगी। जहां तक ट्रेक्टर रैली का सवाल है ये किसान मोर्चा के कार्यक्रम में पहले से शामिल था। हालांकि किसान मोर्चा 400 ट्रैक्टरों के रैली में आने का दावा कर रहा था पर ट्रैक्टरों की संख्या सैकड़ा नहीं पूरा कर पायी।

Related posts

यूपी MLA अदिति सिंह और पंजाब MLA अंगद सिंह सैनी की दिल्ली में बेहद सादगी से हुई शादी 

Rani Naqvi

बीजेपी का ये सहयोगी दल नाराज, 160 सीटों पर बिगाड़ सकती है खेल

sushil kumar

देश में कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में सामने आए 62 हजार केस, 200 से ज्यादा मौत

Saurabh