featured यूपी

यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

cm yogi 2 यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार 2.0 का एक साल और योगी सरकार के तीन साल पूरा होने के बाद शहर में उनकी उपलब्धियों के पत्र बांटे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने/ योगी सरकार के तीन साल और मोदी सरकार 2,0 का एक साल पूरा होने के बाद शहर में उनकी उपलब्धियों के पत्र बांटे। सीतापुर के कैंटोंमेंट वार्ड में अपने बूथ पर पीएम  द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र घर-घर जाकर बांटे।

cm yogi 1 यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

बता दें कि  ‘परिवार सम्पर्क’ अभियान के अंतर्गत आज सीतापुर के नगर मण्डल के कैंटोंमेंट वार्ड में अपने बूथ पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र सभी जनों को घर-घर जाकर मोदी सरकार 2.0 के सफल प्रथम वर्ष और योगी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियां के पत्र घर-घर जाकर बांटे।

cm yogi 5 यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

साथ में जिले के महामंत्री विश्राम सागर राठौर एवं नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी सहित सेक्टर संयोजक झंकार नाथ शुक्ल मौजूद रहे।

cm yogi 4 यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

https://www.bharatkhabar.com/china-frees-10-soldiers-including-2-major-from-india/

वहीं योगी सरकार की विकास गाथा घर घर सुनाने पहुचे राकेश सिंह एमएलसी व सांसद अशोक रावत ,सीतापुर क्षेत्र की जनता से घर घर जा के किया।

cm yogi 3 यूपी के सीतापुर में सांसद अशोक रावत व राकेश सिंह पूर्व एमएलसी ने बीजेपी 2.0 के एक साल और योगी सरकार के तीन साल विकास के पत्र घर-घर बांटे

बता दें कि संवाद, सोशल डिस्टेंसिंग , के साथ मास्क मास्क लगाए नेता ने क्षेत्र में सरकार की विकास गाथा का प्रचार किया वही लोगो ने भी रुचि लेते हुए सुना व समझा की क्या क्या हुआ ।

Related posts

गोरखपुर में बाढ़ का कहर, जनपद में मोर्चा संभालने पहुंची एनडीआरएफ की और टीमें

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश के विधायकों को मिलेगा टैबलेट, दिया जाएगा पेपर लेस कार्यप्रणाली पर ज़ोर

Pradeep Tiwari

Punjab Election: Kejriwal ने कसी कमर, अगले एक हफ्ते तक पंजाब में डालेंगे डेरा

Rahul