featured देश

चीन में खूनी झड़र को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- चीन ने सब प्लान से किया और हमारी सरकार सोती रही

RAHUL GANDHI चीन में खूनी झड़र को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- चीन ने सब प्लान से किया और हमारी सरकार सोती रही

15 जून को भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प में भारत के  20 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को लेकर पूरा देश चीन को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहा है।

नई दिल्ली। 15 जून को भारत और चीन के बीच हुई खूनी झड़प में भारत के  20 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को लेकर पूरा देश चीन को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहा है। इस मामले में राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमला कर रहा है। आज पीएम मोदी की अगुवाई में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि चीन ने जो कुछ भी सीमा पर किया वो सब कुछ पहले से प्लान किया हुआ था। लेकिन हमारी सरकार सोती रह गई।

बता दें कि राहुल गांधी ने जवानों के शहीद होने के बाद ट्विट किया और तीन बिंदुओं को उठाया। राहुल ने कहा कि चीन ने जो लद्दाख सीमा पर किया वो अब साफ हो गया है कि ये सब पहले से प्लान था और हमारी सरकार इस पर सोती रही और मामले को टालती रही। जिसके बाद सरकार की लापरवाही का खामियाजा हमारी सेना को भुगतना पड़ा।

 

https://www.bharatkhabar.com/bjp-mp-distributes-letters-of-development-from-house-to-house-in-sitapur-up/

वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्विट के साथ न्यूज एजेंसी की एक खबर भी ट्विट की है।  जिसमें रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक का बयान शामिल है। श्रीपद नाइक ने माना है कि चीन के द्वारा किया गया हमला पहले से ही प्लान किया हुआ था, भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी।

Related posts

16 जून को आयेगा अबू सलेम समेत 7 आरोपियों पर फैसला

piyush shukla

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Rahul

राष्ट्रहित के मुद्दों पर लड़ेगी परशुराम सेना: सुनील भराला

Rani Naqvi