featured देश राज्य

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 2019 में आएंगे और पूरे देश में लागू करेंगे NRC

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 2019 में आएंगे और पूरे देश में लागू करेंगे NRC

नई दिल्ली: एनआरसी के मुद्दे पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। बीजेपी विरोधियों पर घुसपैठियों का साथ देने का आरोप लगा रही है वहीं विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी वोटबैंक के लिए ये सब कुछ कर रही है। अब इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने बड़ा बयान दिया है। ओम माथुर ने कहा कि 2019 में सत्ता में आने के बाद एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे।

 

ओम माथुर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान, कहा- 2019 में आएंगे और पूरे देश में लागू करेंगे NRC

 

ये भी पढें:

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एनआरसी मुद्दे को लेकर, कहा-भारत धर्मशाला नहीं है
एनआरसी मुद्दे पर बोले रामदेव,कहा-अब और घुसपैठिये को भारत में जगह दी गई तो देश में 10 और कश्मीर तैयार हो जाएगा
पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, राफेल पर क्यों नहीं जवाब दे रहे पीएम मोदी?

 

राजस्थान के झुंझनू में मीडिया से बात करते हुए ओम माथुर ने कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के प्रति भी वफादार नहीं है क्योंकि एनआरसी की शुरूआत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही की थी लेकिन कांग्रेस दस साल के कार्यकाल में एनआरसी को लागू करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।”

 

उन्होंने कहा, ”घुसपैठियों की समस्या पूरा देश भुगत रहा है, ऐसा कोई बड़ा शहर और कस्बा नहीं है जहां बांग्लादेशी घुसपैठियें नहीं है। एनआरसी को अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिर्फ असम में लागू किया गया है लेकिन 2019 में चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा।”

 

बता दें रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि 2019 में नागरिकता बड़ा मुद्दा रहेगा लेकिन सरकार हिंदू शरणार्थियों को नहीं सताएगी। एनआरसी पर बोलते हुए अमित शाह ने साफ कर दिया कि ये 2019 आम चुनाव में बीजेपी के अहम मुद्दों में से एक होगा। अमित शाह ने ये भी बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी और एक बार फिर मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।

ये भी पढें:

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने की कई अहम मुद्दों पर बातचीत, विपक्ष पर भी किया वार  
महागठबंधन पर पीएम मोदी का करारा हमला कहा, विकास नहीं विरासत का है
पीएम मोदी ने धर्म और राजनीति पर लेखन के लिए प्रसिद्ध नायपॉल के निधन पर शोक जताया

 

By: Ritu Raj

Related posts

ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होने की आशंका

Rani Naqvi

शाह की कांग्रेस को चुनौती, हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार

lucknow bureua

कालेज में स्पीड से जा घुसी बस, 12 यात्रियों के घायल होने की खबर

bharatkhabar