featured देश राज्य

तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध ने पार्टी से दिया इस्तीफा

तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीजेपी पर गोरक्षा में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वे खुद सड़क पर उतरेंगे और गोहत्या पर रोक लगाएंगे। गोशमहल क्षेत्र से विधायक राजा ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के लक्ष्मण को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

 

T RAJ SINGH तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

ये भी पढें:

भारतीय जनता पार्टी फिर शुरु करेगी बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान
यूपी सरकार से नाराज होकर धरने पर बैठे एसपी विधायक राकेश प्रताप सिंह

 

उन्होंने कहा, ”मेरे लिए राजनीति बाद में और हिंदू धर्म और गोरक्षा पहले आती है। मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन पार्टी से मुझे किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं और गोरक्षा की टीम अब सड़क पर उतरेगी और राज्य में गोहत्या पर रोक लगाएंगे।”

 

बता दें सिंह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और विवादित बयान को लेकर कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था, ”गोरक्षा के लिए वे जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं। मेरा मकसद है कि एक भी गाय की हत्या नहीं हो।” उन्होंने कहा कि वे बीजेपी को किसी भी मुश्किल में नहीं डालना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा देने का फैसला किया है।

 

आपको बता दें कि देशभर में गोरक्षा के नाम पर अब तक कम से कम 39 लोगों की हत्या हो चुकी है। पिछले दिनों ही राजस्थान के अलवर और हरियाणा के पलवल में भीड़ ने पीट-पीटकर (मॉब लिंचिंग) हत्या कर दी थी।

 

ये भी पढें:

राहुल ने पत्र लिखकर पीएम से किया अनुरोध, केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें
केरल दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह, बारिश की तबाही का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

 

By: Ritu Raj

Related posts

सुप्रीम कोर्ट जज बीएच लोया की मौत की जांच पर आज सुनाएगा फैसला

Rani Naqvi

देश में गर्मी के चलते 6 राज्यों में रेड अलर्ट, तापमान 48.4 डिग्री पहुंचा

bharatkhabar

अपने ही ट्विट को लेकर फंसी कांग्रेस, जाने क्या है मामला

Rani Naqvi