featured देश

ऑक्सीजन रिपोर्ट पर बोले सिसोदिया- ऐसी कोई रिपोर्ट आई ही नहीं

Delhi Deputy CM

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में हर तरफ ऑक्सीजन संकट से हाहाकार मचा हुआ था। जिसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑक्सीजन ऑडिट टीम बनाई थी। एक कथित रिपोर्ट को आधार बनाकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाए। जिसके बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक बार फिर रार छिड़ गई है।

रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार पर सवाल !

दरअसल रिपोर्ट के अनुसार 25 अप्रैल से 10 मई तक दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता को चार गुना से अधिक बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली की तरफ से ऑक्सीजन की ज्यादा मांग के चलते देश के 12 राज्यों को ऑक्सजीन की कमी से जूझना पड़ा।

बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप

इसके जवाब में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि ऐसी कोई भी रिपोर्ट है ही नहीं, बीजेपी झूठ बोल रही है। ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने अभी कोई रिपोर्ट अप्रूव ही नहीं की है, तो ये रिपोर्ट कहां से आई।

‘रिपोर्ट बीजेपी के ऑफिस में बनी’

बता दें मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को चुनौती दी, और कहा कि बीजेपी के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से सीएम केजरीवाल को गाली दे रहे हैं। ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है, ये रिपोर्ट बीजेपी के ऑफिस में बैठकर बनाई गई है। हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं।

‘बीजेपी ना करे इस तरह का षडयंत्र’

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं बीजेपी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट लेकर आओ जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दी हो। अभी ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में इस तरह का षडयंत्र नहीं करना चाहिए।

क्या हर कोई झूठ बोल रहा है ?

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में जब ऑक्सीजन संकट था, तब उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी। केंद्र ने ही ऑक्सीजन सप्लाई का बंटाधार किया। ये तथाकथित रिपोर्ट सिर्फ बीजेपी के दफ्तर में बनाई गई है। और अब झूठा आरोप लगाया जा रहा है। उन्होने सवाल किया कि क्या ऑक्सीजन के बारे में मरीज, डॉक्टर, अस्पताल हर कोई झूठ बोल रहा है ?

300 मीट्रिक टन की थी आवश्यकता

बता दें कि तथा कथित रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली को करीब 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मांग 1200 मीट्रिक टन कि की थी।

Related posts

कबड्डी में भारत का जलवा, एशियाई चैंपियनशीप में भारत की पुरुष और महिला टीम ने झटका गोल्ड

Breaking News

मॉम करीना के साथ स्टूडियो पहुंचे तैमूर अली खान, देखें फोटोज

rituraj

सरकार किसानों पर आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है- आप सांसद सुशील गुप्ता

Rani Naqvi