Breaking News featured खेल

कबड्डी में भारत का जलवा, एशियाई चैंपियनशीप में भारत की पुरुष और महिला टीम ने झटका गोल्ड

kabaddi कबड्डी में भारत का जलवा, एशियाई चैंपियनशीप में भारत की पुरुष और महिला टीम ने झटका गोल्ड
बेरूत। ईरान से भारत के लिए दो-दो खुशखबरी आ रही है। यहां हो रहे दसवें एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय कबड्डी कि महिला और पुरुष दोनों टीमों का जलवा देखने को मिला। ईरान में हुई इस चैंपियनशिप में पुरुष कबड्डी टीम नें हिमाचल प्रदेश के अजय ठाकुर के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। पहली बार टीम की कप्तनी संभाल रहे अजय के लिए पूरा टूर्नामेंट शानदार रहा और टीम ने फाइलन मुकाबले में 14 अंकों से जीत हासिल की।
kabaddi कबड्डी में भारत का जलवा, एशियाई चैंपियनशीप में भारत की पुरुष और महिला टीम ने झटका गोल्ड
फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम नें प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-22 अंको से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।  पहले हाफ में भारत ने पाक पर 25-10 अंकों की लीड बनाई थी, जिसे तोड़ने में पाक की टीम पूरी तरह नाकाम दिखी। इससे पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 45-29 अंकों से पराजित किया। सेमीफाइनल मैच में कप्तान अजय ठाकुर ने सबसे ज्यादा नौ अंक हासिल किए।
इसी के साथ ईरान में हुए इस चैंपियनशीप में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।  फाइनल मुकाबले में भारत के लिए  कविता ठाकुर और प्रियंका नेगी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रियंका नेगी ने फाइनल मुकाबले में पांच अंक झटके। फाइनल में भारत की महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 42-20 अंकों से पराजित किया। मैच के हाफ टाइम तक भारतीय महिला टीम ने सात अंक की बढ़त बनाई थी। लेकिन दूसरे हाफ में देश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 22 अंक से अपने नाम किया। इससे पहले महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की टीम ने ग्रुप ए थाईलैंड, साउथ कोरिया, तुर्कमेनिस्तान और चीनी ताइपे की टीम पराजित किया।
Comments

Related posts

तापसी पन्नू ने इस वजह से बढ़ाई बॉलीवुड में अपनी फीस

mohini kushwaha

जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की आंधी से उड़े वेस्टइंडीज के होश, जड़ी हैट्रिक

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री तीरथ के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश, जानिए जनप्रतिनिधियों को लेकर क्या कहा?

Saurabh