Breaking News यूपी

कानपुर: भीख मांगने वाली महिलाएं रहती हैं लग्जरी होटल में, हुआ बड़ा खुलासा

कानपुर: भीख मांगने वाली महिलाएं रहती हैं लग्जरी होटल में, हुआ बड़ा खुलासा

कानपुर: दूसरों की मदद करना अच्छी बात होती है, लेकिन कई बार मदद के नाम पर धोखाधड़ी भी देखने को मिलती है। आप सामने वाले को मजबूर समझकर उसकी मदद करते हैं लेकिन वह आपकी सच्चाई का फायदा उठा लेता है। ऐसा ही कुछ कानपुर में देखने को मिल रहा है, जहां भीख मांगने वाली महिलाएं होटल में रईसों वाली जिंदगी जी रही हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाएं

दरअसल मामला कानपुर से जुड़ा हुआ है, जहां कुछ ऐसी महिलाएं जो दिन में सड़क पर भीख मांगने का काम करती हैं और दूसरी तरफ होटल में किराए का रूम लेकर वहां पूरी ठाट से रहती हैं। रूम में जींस पहनने के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि सड़क पर वह अपनी झूठी गरीबी को दिखाकर लोगों से मदद मांगती हैं।

गोद में बच्चा लेकर भीख

भीख भी अब व्यापार हो गया है, एक समय पर लोग मजबूरी में भीख मांगते थे। अब यह व्यापार की तरीके से हो गया है, जिसे नियमित नौकरी की तरह किया जाता है। कानपुर में ऐसी 8 महिलाएं मिलीं, जो अपनी गोद में बच्चा लेकर भीख मांगा करती थी। वाहनों को जबरन पहले रोका जाता था, इसके बाद उनसे मदद की गुहार लगाई जाती थी।

पुलिस को इस मामले में शक हुआ और होटल में छापा मारा गया। इस दौरान 27 महिलाएं और कई युवतियों को पकड़ लिया गया। इनसे पुलिस ने पूछताछ की और छोड़ दिया गया है। काकादेव पुलिस ने बताया कि यह सभी महिलाएं घुमंतू जाति से आती हैं और अलग-अलग शहरों में भीख मांग कर रहती हैं। दिलचस्प बात यह है कि होटल में हर दिन ₹3000 किराया देकर रूम बुक कर रखा है और 10 दिनों से सभी कानपुर में टिकी हुई थी।

Related posts

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर एएसआई की रिपोर्ट “साधारण राय” नहीं है: सुप्रीम कोर्ट

Trinath Mishra

उरी हमले को लेकर मायावती ने साधा पीएम पर निशाना

Rahul srivastava

UP News: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने बछड़े को अपने हाथ से खिलाया गुड़, वीडियो वायरल

Nitin Gupta