featured उत्तराखंड राज्य वीडियो

उत्तराखंडःBJP मेयर प्रत्याशी ने मांगा छठी मईया से जीत का आशीर्वाद

उत्तराखंडःBJP मेयर प्रत्याशी ने मांगा छठी मईया से जीत का आशीर्वाद

उत्तराखंडः सूबे में इन दिनों निकाय चुनाव भी अपने शबाब पर है।भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा खुद इस दौरान छठ महापर्व पर छठ व्रतियों के बीच टपकेश्वर घाट पर पहुंचे। गामा ने छठी मईया और सूर्यदेव से अपने और भाजपा की जीत की कामना की है।राज्य में रह रहे बिहार सहित देश के कई इलाकों के लोग छठ पर्व पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर एकत्रित हुए थे। जहां पर व्रतियों की भारी संख्या मौजूद थी।

 

उत्तराखंडःBJP मेयर प्रत्याशी ने मांगा छठी मईया से जीत का आशीर्वाद
उत्तराखंडःBJP मेयर प्रत्याशी ने मांगा छठी मईया से जीत का आशीर्वाद

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडः निकाय चुनाव में बागी नेता बने पार्टियों के लिए राह का रोड़ा.

इस मौके पर  सुनील उनियाल गामा ने कहा कि छठ मैया सबकी मनोकामनाएं पूरी करें।साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में छठ मैया  आशीर्वाद दें कि बीजेपी के  सभी  प्रत्याशी  निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सकें।

उत्तराखंड में छठ पूजा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग को छठी माई से मनोकामनाएं कर रहे हैं। आम से लेकर खास तक इस पर्व पर पूरी क्रिया विधी से पूजा पाठ कर रहे हैं। इस पर्व में बीजेपी के सुनील उनियाल गामा ने भी मइया से निकाय चुनाव में जीत की कामनाएं की हैं।

आपको बता दें कि छठ का पर्व  लोक आस्था के साथ भारत के ग्रामीण परिवेश व परम्परा के साथ प्रकृति की पूजा का पर्व है। ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। पुत्र की चाहत रखने वाली और पुत्र की कुशलता के लिए सामान्य तौर पर महिलाएं यह व्रत रखती हैं। लेकिन पुरुष भी यह व्रत पूरी निष्ठा से रखते हैं। इस पर्व यह पर्व पूरी स्वच्छता के साथ श्रद्धा पूर्वक चार खंडों में मनाया जाता है। आज देहरादून में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य  देकर कामनाएं की है।

वीडियों देखेः

महेश कुमार यादव 

Related posts

जिन्सन जॉनसन के गोल्ड जीतने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, बताया चैम्पियन

mohini kushwaha

लखनऊ के इन दो बड़े रेलवे स्टेशनों को मिलेंगी कई विश्वस्तरीय सुविधाएं

Aditya Mishra

एमिटी के प्रोफेसर ने परीक्षा में बैठने से रोका तो छात्र ने कर ली खुदकुशी

bharatkhabar