देश featured

जिन्सन जॉनसन के गोल्ड जीतने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, बताया चैम्पियन

जिन्सन जॉनसन जिन्सन जॉनसन के गोल्ड जीतने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दी बधाई, बताया चैम्पियन

नई दिल्ली।  इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबर्ग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें कि भारतीय एथलीट जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम रोशन कर दिया। जहां उनकी इस जीत पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है तो वही, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से बधाई दी गई है और साथ ही उनकी इस ऐतिहासिक जीत के लिए हौंसला अफजाई  कर उन्हें चैम्पियन बताया गया है।

जिन्सन जॉनसन
जिन्सन जॉनसन

आपको बता दें कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्टीटर पर जिन्सन जॉनसन की फोटो को ट्टीट करते हुए कहा JINSON JOHNSON GETS A GOLD!

Not only that, he actually SURPASSED the 2016 OLYMPICS GOLD MEDALIST’S time in the Men’s 1500 m!

Young man, you are a CHAMPION!


आपको बता दें कि जानसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड के समय के साथ ईरान के आमिर मोरादी (तीन मिनट 45.62 सेकेंड) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। भारत की चार गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम ने एशियाई खेलों की इस स्पर्धा में अपने दबदबे को कायम रखते हुए लगातार पांचवां स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिमा दास, एम आर पूवम्मा, सरिताबेन गायकवाड़ और विस्मया वेलुवा कोरोथ की भारतीय महिला चौकड़ी ने तीन मिनट और 28.72 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता आपको बता दें कि इसी के साथ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से उन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई है। जिन्होंने भारत का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें-

गोल्ड जीत हिमा दास ने रचा इतिहास, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत दिग्गजों ने दी बधाई

खेलों को अनिवार्य बनाने के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल, पीरियड होगा अनिवार्य

Related posts

2000 के नोटाें के बंद होने पर जानिए क्या बोले गृह राज्यमंत्री?

Rahul srivastava

रोटियों पर थूक लगाने वाला युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो से हुआ था खुलासा

Shagun Kochhar

लालू यादव, सुरेश राणा, संगीत सोम सहित गृह मंत्रालय ने कई नेताओं की सुरक्षा हटाई

bharatkhabar