featured देश राज्य

भाजपा ने किया राहुल गांधी पर वार कहा, चीन प्रवक्ता की तरह बोलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

savit patra भाजपा ने किया राहुल गांधी पर वार कहा, चीन प्रवक्ता की तरह बोलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्लीः भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बस चीन पर भरोसा है। पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत से मुलाकात की। भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया।

savit patra भाजपा ने किया राहुल गांधी पर वार कहा, चीन प्रवक्ता की तरह बोलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

पात्रा ने किया वार

पात्रा ने कहा कि पहले तो रणदीप सुरजेवाला ने मुलाकात की बात नकार दी लेकिन फिर कांग्रेस ने मान भी लिया कि हां, राहुल चीनी राजदूत से मिले थे। अगर डोकलाम पर कुछ पूछना या जानना था तो राहुल को भारतीय विदेश मंत्रालय से इस पर बात करनी चाहिए थी। जर्मनी जाकर भी राहुल भारत नहीं बल्कि चीन का ही गुणगान किया। बता दें कि राहुल आज कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे हैं और वे चीन के रास्ते से ही यात्रा पर रवाना हुए हैं।

बाल-बाल बचे राहुल गांधी

आपको बता दें कि आज एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है जिसमें यह बताया गया है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली से हुबली जा रहे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आई थी, जिस कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. लेकिन डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है

राहुल गांधी का विमान क्रैश से महज कुछ सेकेंड दूर था.

रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी पर पायलट काबू नहीं पाते तो अगले कुछ सेकंड में गंभीर परिणाम सामने आ सकता था, यहां तक की राहुल का विमान क्रैश भी हो सकता थ उस दिन राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी. विमान ऑटो पायलट मोड पर चल रहा था.

 

 

Related posts

गैंगरेप केस में गायत्री पर कसा शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Pradeep sharma

महंगाई:  25 रुपए महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, जानें कीमतें

Rahul

पहाड़ी से भारी मात्रा में आया मलवा, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

pratiyush chaubey