featured देश

2000 के नोटाें के बंद होने पर जानिए क्या बोले गृह राज्यमंत्री?

233 2000 के नोटाें के बंद होने पर जानिए क्या बोले गृह राज्यमंत्री?

नई दिल्ली। 2000 रुपये के नए नोट को बंद करने की अफवाहों को खारिज करते हुए केन्द्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है।
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री के प्रश्न के उत्तर में कहा कि हम जाली मुद्रा जब्त कर रहे हैं। जहां तक बाजार में फैली इस अफवाह की बात है, तो हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

233 2000 के नोटाें के बंद होने पर जानिए क्या बोले गृह राज्यमंत्री?

उन्होंने कहा कि जाली मुद्रा मुख्यतः गुजरात और पश्चिम बंगाल से जब्त की गई हैद्य यह कहना गलत है कि जाली मुद्रा की पहचान नहीं की जा सकी हैद्य उन्होंने कहा कि वह सदन और देश को भरोसा दिलाते हैं कि कोई देश हमारी मुद्रा की शत प्रतिशत नकल नहीं कर सकताद्य इस तरह की डिजाइन और अतिरिक्त विशेषताएं हमने तैयार की हैद्य तकनीक में हम पूरी तरह सतर्क हैं। किरण रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुजरात और पश्चिम से 2000 रुपये वाले 22677 नोट जब्त किये हैं जिसकी कीमत 4.53 करोड़ रुपये है।

नोटबंदी के बाद से 6.2 करोड़ की नकली मुद्रा जब्त- गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने जानकारी दी है कि नोटबंदी के बाद से अब तक 6.2 करोड़ से अधिक की नकली मुद्रा जब्त की गई है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 500 ​​और 2000 के नकली नोट सबसे ज्यादा मात्रा में गुजरात से (5.5 करोड़ रुपये से अधिक) जब्त की गई है। राज्य पुलिस ने एनसीआरबी को 1 करोड़ 28 लाख की सूचना दी है तो वहीं एनआईए ने 4.5 करोड़ के नकली नोट जब्त किए हैं।गृह मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुलिस द्वारा की गई जब्ती में 500 रुपये के पुराने और नए नोटों के बीच अंतर नहीं किया गया है। फिर भी एनआईए के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में ही सबसे ज्यादा नकली नोटों की जब्ती की गई है।

Related posts

बिहार: दरभंगा पुलिस ने किया शेरनी टीम का गठन, मनचलों पर रखेगी नज़र

Ankit Tripathi

‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक को 7 साल की कैद

bharatkhabar

हरियाणा: मांगें पूरी ना होने पर खट्टर सरकार से खफा 100 से ज्यादा दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

rituraj