Breaking News featured यूपी राज्य

कासगंज हिंसा पर बोले बीजेपी नेता, हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ

kasganj hinsa me pak ka hath कासगंज हिंसा पर बोले बीजेपी नेता, हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ

लखनऊ।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई एक युवक की मौत और उसके बाद भड़की हिंसा का दौर तो शांत हो गया है, लेकिन हमारे राजनेताओं के कासगंज हिंसा को लेकर आ रहे बयान जारी है। इसी कड़ी में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजना ज्योती ने तिरंगा यात्रा का विरोध करने वालों को देश का विरोधी तत्व बताया है। वहीं बीजेपी से राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कासगंज की हिंसा के पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समर्थक कासगंज में अपने देश के ध्वज की रक्षा करने के लिए आए थे। kasganj hinsa me pak ka hath कासगंज हिंसा पर बोले बीजेपी नेता, हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ

कटियार ने कहा कि हम सब अपने देश के ध्वज का सम्मान करते हैं। उन्होंने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। इन दहशतगर्दों ने हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इन दहशतगर्दों के साथ हमको सख्ती से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश के तिरंगे का अपमान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और कासगंज की हिंसा में भी पाकिस्तान का हाथ है।

राज्यसभा सांसद ने कासगंज हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आज से पहले इस शहर में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ था और यहां पर हर समुदाय के लोग सद्भाव के साथ रहते थे। इसके बाद भी पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त लोग यहां दंगा कराने में सफल रहे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद ये पहली ऐसी घटना है इसलिए सरकार को ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सख्त से सख्त कदन उठाना होगा।

 

Related posts

राफेल मुद्दाः SC के फैसले में PAC के जिक्र को लेकर राहुल ने सरकार पर लगाया कोर्ट को गुमराह करने का आरोप

mahesh yadav

इमामबाड़ा और रेजीडेंसी के अलावा भी लखनऊ में बहुत कुछ है घूमने को, देखिए पूरी लिस्ट

Aditya Mishra

Facebook के शेयर में बड़ी गिरावट से टूटा यूएस मार्केट,

rituraj