Breaking News featured देश बिज़नेस

Facebook के शेयर में बड़ी गिरावट से टूटा यूएस मार्केट,

2000px Facebook New Logo 2015.svg Facebook के शेयर में बड़ी गिरावट से टूटा यूएस मार्केट,

दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट अपने शेयर में आई भारी गिरावट की मार झेल रही है। मंगलवार को सत्र में तमाम एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका का बाजार भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी के साथ सिंगापुर 23 अंक  के साथ 10092 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 46.64 अंक यानि 0.14 गिरकर 32,876.48 पर और निफ्टी 42.70 अंक यानि 0.42 फीसदी गिरकर 10,051.55 पर खुला। वहीं आज से फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक शुरू होने वाली है। इसमें ब्याज दरों में बढ़ोतरी लगभग तय है। फेड के फैसले का प्रभाव बाजार पर दिखेगा। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 103 अंक गिरकर 32,820 के स्तर पर पहुंच गया।

2000px Facebook New Logo 2015.svg Facebook के शेयर में बड़ी गिरावट से टूटा यूएस मार्केट,

सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से करीब 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा लीक हो गया है जिसने अमेरिका के मूड को बिगाड दिया है। सोमवार को फेसबुक के शेयर में 6.77 की गिरावट आई है, और 172.56 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इस भारी गिरावट की वजह से टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डेक 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7344 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ डाओ जोंस 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24610 के स्तर पर और 1.42 की गिरावट से 2712 स्तर पर बंद हुआ।

 

वहीं अगर भारत की बात की जाए तो पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले के बाद अब कैनरा बैंक की लापरवाही का मामला सामने आया है। सीबीआई ने 68.38 करोड़ रूपए के फ्रॉड में बैंक के पूर्व चेयरमैन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कमजोर एशियाई संकेतों के बाद भारतीय बाजार से भी अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार में किसी बड़ी गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Related posts

अमेरिका में नेताओं पर कुछ भी बोलने से क्यों डर रहे लोग?

Rozy Ali

सिद्धू बोले मैं हूं ‘पैदाइशी’ कांग्रेसी, भाजपा ने कहा ‘अवसरवादी’ है नवजोत

shipra saxena

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बयान से MS धोनी के फैंस का टूट सकता है दिल

mahesh yadav