featured देश राज्य

बीजेपी आज घोषित कर सकती है उम्मीदवारों की सूची, मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं नाम

ुपरिर बीजेपी आज घोषित कर सकती है उम्मीदवारों की सूची, मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं नाम

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों  को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज कई उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार देर रात तक बैठक हुई।

ुपरिर बीजेपी आज घोषित कर सकती है उम्मीदवारों की सूची, मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं नाम

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल 

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों में सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा की।

उम्मीदवारों के नामों पर मंथन

बैठक में चुनावों के उम्मीदवारों के नामों पर भी काफी मंथन किया गया। सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों और विधायकों से नाराजगी पर चुनाव समिति में चर्चा हुई।

देर रात सीईसी की बैठक खत्म होने के बाद शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रोक लिया और करीब एक घंटे तक अलग से बात की। सूत्रों की मानें तो बीजेपी चुनाव समिति में करीब 50 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएंगे और 2013 के हारे हुए भी 30 से 40 लोगों को बदलने की बात हुई है।

साथ ही बीजेपी करीब आधा दर्जन सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है, प्रदेश संगठन की ओर से हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई।

Related posts

लखनऊ स्थित होटल में 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

Aditya Mishra

शराब है खराब, जानिए कितनी मात्रा में करना चाहिए शराब का सेवन

Nitin Gupta

BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली की फिर बिगड़ी तबीयत, कोलकाता के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

Aman Sharma