featured देश बिज़नेस राज्य

तेल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी, पेट्रोल 19 पैसे तो डीजल 14 पैसे हुआ सस्ता

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

नई दिल्ली: तेल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी है. आज तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पर 19 और डीजल पर 14 पैसे की कटौती की. इस कमी के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल 79 रुपये 18 पैसे और डीजल 73 रुपये 64 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया.

petrol 3 तेल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी, पेट्रोल 19 पैसे तो डीजल 14 पैसे हुआ सस्ता

मुंबई पेट्रोल 84 रुपये 68 पैसे

वहीं मुंबई की बात करें तो शहर में एक लीटर पेट्रोल 84 रुपये 68 पैसे और डीजल 77 रुपये 18 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक दिन की स्थिरता को छोड़ दिया जाए तो लगातार 16 दिनों से गिरावट देखी जा रही है.

पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा

इसकी बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का होना है. 18 अक्टूबर से तेल के दाम घट रहे हैं. तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 62 पैसे थी. गोवा, ओडिशा और गुजरात में आज भी पेट्रोल के मुकाबले डीजल अधिक कीमत पर बिक रहा है.

ट्रंप ने दी धमकी, दम है तो 4 नवंबर के बाद ईरान से खरीद कर दिखाए तेल

गोवा की राजधानी पणजी में एक लीटर डीजल की कीमत 72 रुपये 61 पैसे और पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 65 पैसे है. वहीं उड़ीसा के भुवनेश्वर में आज एक लीटर डीजल 79 रुपये तीन पैसे और पेट्रोल 78 रुपये पांच पैसे की दर से बिक रहा है. गुजरात के गांधीनगर में आज एक लीटर डीजल की कीमत 77 रुपये 16 पैसे और पेट्रोल 76 रुपये 47 पैसे है.

Related posts

वायरल हो रहे नरेश अग्रवाल के बीजेपी के खिलाफ किए गए पुराने ट्विट

Rani Naqvi

गोरखपुर: छात्रा की संदिग्ध मौत, पुलिस ने मामला नहीं किया दर्ज, नगर विधायक ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

शाह और सीएम नायडू के बीच हुई राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बातचीत

piyush shukla