featured देश राज्य

हिज्ब के आतंकी मन्नान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने पर भाजपा और नेकां नेता ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

हिज्ब के आतंकी मन्नान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने पर भाजपा और नेकां नेता ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: हिज्ब के आतंकी मन्नान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने पर नेकां के युवा नेता ने कहा कि सरकारों को ऐसा रास्ता ढूंढना चाहिए कि भटके युवा मुख्यधारा में लौटे आएं। दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि जो भी देश के खिलाफ हथियार उठाएगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। नेकां नेता सलमान सागर ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि एक पढ़ा लिखा नौजवान जो पीएचडी स्कॉलर था, उसने आतंक के रास्ते को सही समझा और मारा गया।

 

mannan 1 हिज्ब के आतंकी मन्नान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने पर भाजपा और नेकां नेता ने व्यक्त की प्रतिक्रिया

 

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःस्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद का निधन, 22 जून से बैठे थे अनशन पर
उत्तराखंडः नहीं रहे पर्यावरणविद् प्रो.जी.डी अग्रवाल,गंगा संरक्षण के लिए दे दी जान

 

अब सरकारों को चाहिए कि बातचीत की प्रक्रिया शुरू करे ताकि हालत सुधरें और भटके युवा मुख्यधारा में शामिल हों। महबूबा मुफ़्ती के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा कि यह जो नया ट्रेंड देखा जा रहा है यह उनकी पार्टी की देन है। आरएसएस और भाजपा के खिलाफ वोट मांगे और फिर उन्हीं के साथ गठबंधन किया इससे एक लोकतांत्रिक सेटअप पर धब्बा लगा है।

 

उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने महबूबा मुफ़्ती के ट्वीट पर कहा कि उन्हें ऐसा लिखने से पहले एक बार सोच लेना चाहिए कि वो जो लिख रही हैं आतंकवादियों के लिए लिख रही हैं। जो सेना के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा जो कोई भी देश के खिलाफ बंदूक उठाएगा उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। देश के दुश्मनों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

 

पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रिसर्च स्कालर मन्नान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने पर अफसोस जताते हुए कहा है कि यह हमारा नुकसान है क्योंकि हम रोजाना पढे़ लिखे युवाओं को खो रहे हैं। अब समय आ गया है कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियां धरातल पर हालात को समझें। साथ ही इस खूनी खेल को बंद करने का हल बातचीत के जरिये ढूंढें। इस बातचीत में पाकिस्तान समेत सभी पक्षकार को शामिल किया जाना चाहिए।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट भी प्रधानमंत्री का जुमला-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडःहवाई सेवाओं के जरिए होगा दूरस्थ इलाकों में यात्रा करना आसान..

 

By: Ritu Raj

Related posts

शक्तिकांत ने अटकलों पर लगाया विराम, कहा नहीं आएंगे 1000 के नोट

shipra saxena

बुधवार को बेलूर मठ का दौरा करंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, छात्रों ने की सफाई

Rani Naqvi

शशि थरूर के बयान से बिफरी स्मृति, बोली-जाकर इतिहास पढ़े फिर कुछ बोले

Breaking News