featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करेगी

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करेगी

नई दिल्ली:राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करना चाहती है। आतंकवाद की वजह से रियासत के विकास में बाधा पहुंची है, और युवाओं को तरक्की करने के पर्याप्त मौके इस वजह से नहीं मिल पाए हैं।

 

satyapal जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करेगी

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी घिरे
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,आतंकी मन्नान वानी ढेर,महबूबा ने ट्वीट कर जताया दुख

 

राज्यपाल ने गुरुवार को लेह एसईसीएमओएल के 30वीं जयंती समारोह में यह बात कही। राज्यपाल बनने के बाद लेह के अपने पहले दौरे के दौरान मलिक ने एसईसीएमओएल के 30वीं जयंती समारोह में भी शिरकत करते हुए संगठन को स्थापित करने के लिए सोनम वांगचुक के प्रयास को भी सराहा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के बजाय आतंकवाद को मारना बेहद जरूरी है। ऐसे में उनकी सरकार युवाओं का विश्वास जीतने की दिशा में काम कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं में खेलों खासतौर से क्रिकेट और फुटबाल के प्रति काफी उत्साह है और उनमें प्रतिभा की भी कोई कमी नहीं है। उनकी सरकार घाटी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों का निर्माण कराएगी ताकि युवाओं को प्रतिभा का प्रदर्शन करने का पूरा मौका मिले।

 

उन्होंने कहा कि बातचीत लायक माहौल पैदा करने की भी कोशिश की जा रही है ताकि कश्मीर के मसले का हल हो सके। इस दौरान राज्यपाल की मौजूदगी में फेयांग में विश्वविद्यालय के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए जेएंडके बैंक और हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख के मध्य एमओयू भी साइन किया गया।

 

ये भी पढें:

 

आतंकियों के खौफ के बीच जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान बांदीपोरा में एक पोलिंग बूथ पर पत्थरबाजी

 

By: Ritu Raj

Related posts

गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई

Aman Sharma

यूपी: सपा विधायक इरफान सोलंकी की गुंडई, ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कर्मियों से की अभद्रता, VIDEO VIRAL

Saurabh

सीएम योगी को बढ़ी राहत, हाईकोर्ट ने केस चलाने की याचिका को किया खारिज

Vijay Shrer