featured यूपी

अवध का बाइकर्स गैंग भी आया मजदूरों की मदद के लिए आगे

लखनऊ 1 अवध का बाइकर्स गैंग भी आया मजदूरों की मदद के लिए आगे

कोरोना संकट के चलते हर कोई प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जूटा है। लखनऊ के सबसे पुराने राइडिंग ग्रूप अवध स्पिरिटेड राइडर्ज़ असोसीएशन ने प्रवासी मज़दूरों को खाना, फल और पानी बाँटा है।

लखनऊ। कोरोना संकट के चलते हर कोई प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जूटा है। लखनऊ के सबसे पुराने राइडिंग ग्रूप अवध स्पिरिटेड राइडर्ज़ असोसीएशन ने प्रवासी मज़दूरों को खाना, फल और पानी बाँटा है। 28 मई को लखनऊ के सबसे पुराने और मशहूर राइडिंग क्लब के मेम्बर्स ने फ़ैज़ाबाद रोड पर कैम्प लगा के रास्ते में जाने वाले वाहनों जिनमे मज़दूर दिल्ली और मुंबई से से अपने घर जा रहे थे को खाना पानी और फल बाँटा।

लखनऊ.jpg2 अवध का बाइकर्स गैंग भी आया मजदूरों की मदद के लिए आगे

बता दें कि इस अवसर पर ग्रूप के पूर्व सचिव मनीष राघव वर्तमान सचिव शान्तनु बिस्वास एवं कोषाधिकारी विवेक सिंह भी मौजूद रहे ।श्री विवेक सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया की समय समय पर वे लोग सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहते हैं।

लखनऊ.jpg2 .jpg3 अवध का बाइकर्स गैंग भी आया मजदूरों की मदद के लिए आगे

https://www.bharatkhabar.com/first-chief-minister-of-chhattisgarh-ajit-jogis-health-deteriorated-again/

वहीं उन्होंने बताया की उनके राइडर्ज़ देश विदेश में राइड कर के वन संरक्षण सेव गर्ल चाइल्ड और ऐसिड अटैक के विरुद्ध अभियान चला चुके हैं । इस मौक़े पर लखनऊ के  65 वर्षीय सीनियर राइडर और और पूर्व सैन्य अधिकारी मेजर गौरव माथुर के साथ अन्य राइडर गौतम सप्रा, निखिल,विजय अभिषेक,सुबोध,अनुज,उज्ज्वल,श्रीकांत ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

लखनऊ.jpg2 .jpg3 .jpg 4 अवध का बाइकर्स गैंग भी आया मजदूरों की मदद के लिए आगे

Related posts

विदेश मंत्रालय ने बताया, हॉन्ग कॉन्ग से नीरव मोदी को सौंपने को कहा गया

lucknow bureua

जाट आरक्षण दूसरा दिनः रविवार की तुलना में दिखे कम लोग

Rahul srivastava

हिंसा और कर्फ्यू से कश्मीर घाटी को 6400 करोड़ रुपए का नुकसान

shipra saxena