featured Breaking News देश

हिंसा और कर्फ्यू से कश्मीर घाटी को 6400 करोड़ रुपए का नुकसान

Kashmir 4 हिंसा और कर्फ्यू से कश्मीर घाटी को 6400 करोड़ रुपए का नुकसान

श्री नगर। कश्मीर में लगभग डेढ़ महीने से चल रही हिंसक घटनाओं के चलते घाटी की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है जिसकी वजह से वहां के कारोबार को अब तक 6400 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हो चुका है।

बता दें, कर्फ्यू और अलगावादियों की हड़ताल के कारण कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के 8 जुलाई को मारे जाने के बाद कश्मीर में भड़के विरोध के मद्देनजर पिछले 49 दिनों में कश्मीर में पर्यटन और अन्य कारोबारी गतिविधियां ठप हो गई थी। सूत्रों के अनुसार सामान्य हालात में घाटी में 135 करोड़ रुपए का कारोबार होता है लेकिन कुछ दिनों से कर्फ्यू और प्रतिबंध लगने से अनुमानित नुकसान 6400 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।

Kashmir

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के दुकानदार चाहते हैं कि कश्मीर की इस मौजूदा समस्या का हर तुरंत खोजा जाए क्योंकि इन हालातों के चलते राज्य की सरकार और राज्य के लोगों सबको भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। पिछले डेढ़ महीने से राज्य सरकार को करीबन 300 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हो चुका है। राज्य में टैक्स और लेवी का कलेक्शन बहुत ज्यादा नीचे आ चुका है और सबसे ज्यादा बुरा असर सेल्स टैक्स पर पड़ा है, वहीं राज्य की कमाई के सबसे बड़े साधन पर्यटन पर बुरी तरह से असर हुआ है और लोग कश्मीर जाने का ख्याल छोड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आज उनके आवास 7 रेसकोर्स में मुलाकात की है।

Related posts

ट्रूडो के स्वागत के लिए पलके बिछाए बैठी पंजाब सरकार, 21 फरवरी को आएंगे अमृतसर

Vijay Shrer

Share Market Today: गिरावट के साथ कारोबार शेयर बाजार की शुरूआत, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

दिल्ली के रेस्त्रां ने नहीं दिया गरीब बच्चों को खाना

bharatkhabar