Breaking News featured देश

विदेश मंत्रालय ने बताया, हॉन्ग कॉन्ग से नीरव मोदी को सौंपने को कहा गया

Dak3KfxWkAUM विदेश मंत्रालय ने बताया, हॉन्ग कॉन्ग से नीरव मोदी को सौंपने को कहा गया

नई दिल्ली।  देश के बैंको को चूना लगाकर करोड़ो रुपये लेकर फरार होने वाले नीरव मोदी को वापस करने के लिए हॉन्ग कॉन्ग अथॉरिटी से मांग की गई है। इस बात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि हमे इस बात की जानकारी है कि संसद में एक लिखित जवाब दाखिल किया गया है, जिसमें नीरव मोदी के हॉन्ग कॉन्ग में होने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हॉन्ग कॉन्ग अथॉरिटी से नीरव मोदी के सरेंडर की मांग की है।

प्रवक्ता ने बताया कि भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच में भगोड़े अपराधियों को लेकर एक अग्रीमेंट हो रखा है। उन्होंने कहा कि हम अभी तक उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। कुमार ने जानकारी दी कि हम अभी हॉन्ग कॉन्ग अथॉरिटी की तरफ से नीरव मोदी या उनकी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि सोमवार को चीन ने बताया था कि स्थानीय कानून आपसी न्यायिक समझौतों के आधार पर भारत के भगोड़े कारोबारी की गिरफ्तारी का अनुरोध हॉन्ग कॉन्ग ने स्वीकार कर लिया है। Dak3KfxWkAUM विदेश मंत्रालय ने बताया, हॉन्ग कॉन्ग से नीरव मोदी को सौंपने को कहा गया

भारत के विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने बीते हफ्ते ही संसद को बताया था कि विदेश मंत्रालय ने हॉन्ग कॉन्ग प्रशासन से नीरव मोदी की प्रविजनल गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया है। भारत के अनुरोध के चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक देश दो नीति और हॉन्ग कॉन्ग स्पेशन एडमिनिस्ट्रेटिव के अनुसार अन्य देशों के साथ आपसी न्यायिक सहयोग को लेकर पूरी व्यवस्था कर सकता है।  प्रविजनल अरेस्ट औपचारिक तौर पर प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध से पहले की प्रक्रिया होती है।

इसके बाद वांछित व्यक्ति पर शिकंजा कस जाता है और वह जहां भी होता है उसे वहीं से हिरासत में लिया जा सकता है। गेंग ने आगे कहा कि अगर भारत एचकेएसएआर से उचित अनुरोध करता है, तो हमें लगता है कि HKSAR भारत के साथ हुए न्यायिक समझौतों के तहत बुनियादी कानून का पालन करेगा। बता दें कि नीरव मोदी पर पीएनबी के साथ 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में है, जो कि चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है।

Related posts

ओडिशा के लोगों को लेकर काटजू के विवादित बोल, मचा हंगामा

Rahul srivastava

संघ लोकसेवा आयोग ने आवेदकों को आवेदन वापस लेने अनुमति दी

mahesh yadav

LAC पर तनातनी के बीच विदेश मंत्री का बयान, बोले- ‘भारत-चीन रिश्तों पर पड़ा बुरा असर’

Aman Sharma