featured यूपी राज्य

उप्रः बाइक चोर गैंग का खुलासा, 10 बाइकों के साथ चार गिरफ्तार

उप्रः बाइक चोर गैंग का खुलासा, 10 बाइकों के साथ चार गिरफ्तार

हरदोईः  जिले में लगातार सामने आ रही बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है।गौरतलब है  कि कासिमपुर थाना क्षेत्र पुलिस की ओर से 10 बाइकें बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

 

उप्रः बाइक चोर गैंग का खुलासा, 10 बाइकों के साथ चार गिरफ्तार
उप्रः बाइक चोर गैंग का खुलासा, 10 बाइकों के साथ चार गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेःहरदोईः शहर के ज्वेलरी शो रुम पर आयकर विभाग की छापेमारी

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जनपद में सामने आ रही बाइक चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने क्षेत्राधिकारी संडीला नागेश मिश्रा को घटनाओं के अनावरण के आदेश दिए थे।जिसके बाद कासिमपुर थानाध्यक्ष की ओर से पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ेःहरदोईः 6 दिनों से हो रही बारिश के चलते थाने बने तालाब, फरियादी दरबदर

चेकिंग अभियान में सद्दाम पुत्र नौशाद निवासी करौंदी थाना कछौना व शहाबुद्दीन  पुत्र हाफिज अली निवासी ढिकुन्नी अतरौली को चोरी की दो बाइकों के साथ दबोचा गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इन बाइकों की चोरी के अलावा जरहा क्षेत्र की नहर कोठी में 8 अन्य बाइकों को भी बेंचने के लिए छिपाया है। इसके साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उनके गिरोह में साथी आरिफ पुत्र मजीद निवासी आटामऊ थाना संडीला, सलमान पुत्र हनीफ निवासी किल्ला थाना मलिहाबाद लखनऊ भी शामिल हैं।

उक्त आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई बाइकों में अधिकतर लखनऊ व हरियाणा की बताई गई हैं।एसपी ने इस कदम के लिए कासिमपुर थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया को पुरस्कार दिए जाने की बात कही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

वसीम रिजवी पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप

sushil kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, देखिए मोदी के भव्य स्वागत की ये तस्वीरें

Neetu Rajbhar

BSE पर लिस्ट हुआ लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ का बॉन्ड, जानें सीएम योगी ने किस तरह किया शुभारंभ

Trinath Mishra