Breaking News featured देश बिज़नेस

BSE पर लिस्ट हुआ लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ का बॉन्ड, जानें सीएम योगी ने किस तरह किया शुभारंभ

f376761d 3b8a 4bff a5f2 87c029ce6aca BSE पर लिस्ट हुआ लखनऊ नगर निगम का 200 करोड़ का बॉन्ड, जानें सीएम योगी ने किस तरह किया शुभारंभ

मुबंई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए हमेशा से आगे रहे हैं। उन्होंने राज्यों को सर्वोपरी बनाने के लिए अनेक कदम उठाए है। जिसका फायदा देखने को​ मिल रहा है। इसी बीच कल योगी आदित्यनाथ मुबंई पहुंचे थे, जहां उन्होंने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने को ​लेकर भी बात की गई है। इसी बीच यूपी में विकास की नई इबारत लिखने की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मुंबई से कर दी है। बता दें कि सीएम योगी व प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी में आज लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) के 200 करोड़ के बॉन्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग कर दी गई। इस दौरान सीएम ने बेल बजाकर इसकी लिस्टिंग की। लखनऊ नगर निगम, उत्तर भारत का पहला म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन है जिसने इस तरह का बॉन्ड जारी किया है।

म्यूनिसिपल बॉन्ड 225 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ-

बता दें कि 13 नवंबर को जारी किए गए इस बॉन्ड में लखनऊ नगर निगम में अब तक 200 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस म्यूनिसिपल बॉन्ड के माध्यम से राजधानी लखनऊ को संवारने की तैयारी की जा रही है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि बांड के जरिए जुटाई गई धनराशि को राज्य की राजधानी में विभिन्न बुनियादी ढांचा योजनाओं में निवेश किया जाएगा। जिसमें एएमआरयूटी योजना के तहत जलापूर्ति परियोजना और आवास परियोजना भी शामिल हैं। इसके साथ ही सीएम योगी के साथ मुंबई पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जानकारी दी कि बॉन्ड लाने के लिए केंद्र सरकार लखनऊ नगर निगम को 26 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। उन्होंने बताया कि यूपी का यह पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड 225 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। अब बीएसई में लिस्टिंग होने के बाद यह ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा। यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि अब यूपी को उड़ान लगने वाली है। क्योंकि यूपी की तस्वीर बदलने की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है।

जानें एक साल में बॉन्ड पर निवेशकों को मिलेगा कितना ब्याज-

बता दें कि लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग के बाद लखनऊ नगर निगम की तस्वीर भी बदल जाएगी और उसे देश-विदेश से निवेश जुटाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा अन्य जिलों के नगर निगम के बॉन्ड को भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

Related posts

कालाधन, आतंकवाद पर जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेगा भारत

bharatkhabar

पंजाब: माता-पिता की सेवा न करने वाले बच्चों को घर छोड़ने का आदेश

Breaking News

खराब मौसम के चलते लेह में फंसे हुए हैं 400 से अधिक यात्री

Rahul srivastava